लखनऊ : एमएलसी चुनाव में बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप

एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह ने धांधली का आरोप लगाया है।

एमएलसी चुनाव (MLC elections) में निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह ने धांधली का आरोप लगाया है। कान्ति सिंह पत्नी एसपी सिंह ने बताया कि इस बार सत्ताधारी पार्टी एवं प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। उनको हराने के लिये ही उनके नाम से मिलते जुलते डमी प्रत्याशी मैदान में उतार दिये। उन्होनें आरोप लगाया कि लखीमपुर से आ रही बैलेट बाक्स से भरे सरकारी वाहन को दो घण्टे के लिये नियम विरूद्ध रास्ते में रोका गया था। मतगणना में उसका असर दिखा। उन्होंने कहा कि बाक्स एक तरफा मतपत्रों से भरे हुये थे।

ये भी पढ़े-बांका: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह सहित अनेक निर्दलीय व प्रमुख विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि स्ट्रांग रूम से आये बैलेट बाक्स खुले हुये थे। उनके अनुसार सत्ताधारी पार्टी अपनी पूरी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर किसी भी हालत में अपने समर्थित प्रत्याशी को जिताना चाहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांय चार बजे तक कुल 27,991 प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना होने तक कान्ति सिंह को 7,878 मत भाजपा के अवनीश अवस्थी को 6,878 सपा समर्थित राम सिंह राणा को 2,545 मत प्राप्त हुये है। द्वितीय चक्र की समाप्ति तक कान्ति सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी अवनीश अवस्थी से 1010 मतों से आगे चल रही थी। स्पष्ठ परिणाम आज आ जायेगा।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button