मेरठ: पुलिस लाइन में भाजपा सांसद संजीव बालियान ने किया ध्वजारोहण

मेरठ जनपद में आज देश का 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में जहां सांसद संजीव बालियान ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली वहीं दूसरी ओर आयुक्त कार्यालय पर आयुक्त अनिता सी मेश्राम ने ध्वजारोहण किया।

मेरठ जनपद में आज देश का 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में जहां सांसद संजीव बालियान ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली वहीं दूसरी ओर आयुक्त कार्यालय पर आयुक्त अनिता सी मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में ध्वजा रोहण के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि संविधान से हमारी पहचान है। यह स्वतंत्रता और समानता का संदेश देता है। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व एएसपी सूरज राय ने किया। इस दौरान पुलिस लाइन में तमाम बड़े पुलिस अधिकारी उप​स्थित रहे। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के दोनों बेटे पुलिस की वर्दी में परेड ग्राउंड में पहुंचे तो वहीं जिलाधिकारी के बालाजी का बेटा भी जवाहरलाल नेहरू के स्टाइल और उनके जैसी वेशभूषा पहनकर पुलिस लाइन पहुंचा बच्चे परेड देखकर काफी खुश लग रहे थे और उन्होंने पुलिस की तरह ही परेड की सलामी भी ली।

ये भी पढ़े-#TractorRally: लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने…

आयुक्त कार्यालय में आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया व सभी ने करतल ध्वनि से राष्ट्रगान भी किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वो को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी पहचान हमारे संविधान से है। संविधान हमें मुख्यतः तीन बातों के बारे में बताता है जिसमें स्वतंत्रता, समानता व भाईचारा है। आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि संविधान में हमें जो दायित्व दिये गये है हमें उनका पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और बिना भेदभाव के पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें संविधान के दायरे में रहकर ही अपने कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान आज के दिन लागू हुआ था। उन्होने कहा कि सभी ने कोविड-19 के दौरान अच्छा कार्य किया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीश राॅय, संयुक्त आयुक्त खाद्य सत्यदेव आदि ने अपने विचार रखें व कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी एसके नैन ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनीश राॅय, संयुक्त आयुक्त खाद्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Report-Manish Parashar

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button