BJP विधायक के दुलारे ग्राम प्रधान की मुख्यमंत्री को चुनौती!

उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार है, जहां के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के गलत..

उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार है, जहां के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के गलत कार्यों पर पर्दा न डाला जाए। लेकिन इसके बावजूद फतेहपुर अयाह शाह विधानसभा के बीजेपी (BJP) विधायक विकास गुप्ता के दुलारे और बहुआ विकासखंड के ग्राम प्रधान प्रकाश गुप्ता, जो कि बीजेपी के पदाधिकारी भी हैं, सरकार के बनाए नियम-कानून को नहीं मानते। ग्राम प्रधान प्रकाश गुप्ता शासनादेश के आदेश को दरकिनार कर ग्राम पंचायत चक इटौली के प्राथमिक विद्यालय छविनाथपुर में स्कूल प्रांगण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया रहे हैं और ये तब हो रहा है, जब 25 दिसम्बर से सभी प्रधानों का बस्ता जमा खाता सीज कर दिया गया है। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है। जिसपर ग्रामीणों के विरोध और शिकायत के बावजूद स्थानीय बीजेपी विधायक विकास गुप्ता के दबाव के चलते स्थानीय जिला प्रशासन मौन बना हुआ है।

 

bjp

ग्राम प्रधान की मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्राथमिक विद्यालय में बनी रसोई घर, जहां प्राइमरी में पढ़ने वाले देश के भविष्य का खाना बनता है, उसके ठीक बगल में सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है, जबकि सरकार के शासनादेश जो कि खुद मुख्यमंत्री ने जारी करते हुए सख्त आदेश जारी किए थे कि शासनादेश तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, लेकिन सूबे के मुखिया के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारियों की नाक के नीचे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर हो चुका है।

ये भी पढ़े-मऊ : जमीन के मुआवजा के लिए किसान बैठे आमरण अनशन पर

ग्राम प्रधान प्रकाश गुप्ता अपनी दबंगई व सत्ता पक्ष की हनक दिखाते हुए विद्यालय प्रांगण में सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य कर रहे हैं। निर्मित शौचालय का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है, यदि जनपद के जिला अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो आने वाले समय में बच्चों को शौचालय के पास बैठकर भोजन करना पड़ेगा।

bjp

हालांकि, सामुदायिक शौचालय बनने की शिकायत हेड अध्यापिका अर्चना देवी ने एबीएसए बहुआ से की थी, लेकिन निर्माण अभी भी जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल परिसर में रसोईघर के बगल से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है, ये निर्माण गलत है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आगे परेशानी होगी।


वहीं, ‘तहलका एक्सप्रेस ’ ने इस संबंध में जब फतेहपुर जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button