BREAKING: पांड्या के बाद शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भी चोटिल होकर बाहर: सूत्र

हार्दिक पांड्या के एशिया कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. खबर मिल रही है कि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और स्पिनर अक्षर पटेल भी चोटिल होकर एशिया कप 2018 से बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी तक इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया है.

दुबई में मौजूद वाह क्रिकेट संवाददाताओं को बीसीसीआई के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्टर फॉर्मेट से लंबे समय से बाहर चल रहे रविन्द्र जडेजा की भी वनडे टीम में वापसी हो रही है.

पांड्या, शार्दुल और अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उनके रिपलेस्टमेंट के तौर पर रविन्द्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर को दुबई भेजा जा रहा है. जबकि एक और अतिरिक्त सीमर पांड्या के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ेगा.

शार्दुल ठाकुर को उनकी जांघ के पास के हिस्सा में चोट लगी है. वहीं अक्षर पटेल अंगूठे की चोट से परेशान हैं. टीम इंडिया के लिए ये खबर निराश करने वाली है क्योंकि इससे पहले हार्दिक पांड्या भी कमर की चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं.

शार्दुल ठाकुर एशिया कप के पहले मुकाबले में हॉंग कॉंग के खिलाफ खेले थे. जिसमें उन्होंने 41 रन देकर कोई भी विकेट नहीं चटकाया था. बीते दिन शार्दुल को पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खिलाया गया था क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं थे. वहीं अक्षर पटेल को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

रविन्द्र जडेजा पिछले लंबे समय से सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. जडेजा आखिरी बार साल 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेले थे.

जबकि चाहर ने इसी साल इंग्लैंड में टी20 सीरीज़ में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. जसप्रीत बुमराह के आयरलैंड में चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हाल ही में वो चार देशों की सीरीज़ में भी भारत ए टीम का हिस्सा थे.

लेकिन टीम इंडिया में उनके शामिल होने की खबर से अब वो विजय हज़ारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. इसी साल आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए चाहर ने 10 विकेट चटकाए थे.

वहीं तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल ने इसी साल लॉर्ड्स में अपना डेब्यू किया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button