BREAKING NEWS : म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, कई नागा उग्रवादी ढेर, कैंप तबाह

नागालैंड। म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आर्मी ने नागा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला है, जिससे NSCN(K) कैडर के उग्रवादियों को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय ऑपरेशन में कई उग्रवादी हताहत भी हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया. भारतीय सेना ने साफ किया कि यह ऑपरेशन म्यांमार में घुसकर नहीं किया गया है.
सेना का यह ऑपरेशन असम-नागालैंड बॉर्डर के पास हुआ. सेना ने सुबह-सुबह ही इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास नागा उग्रवादियों पर हमला बोला. यह जगह भारत-म्यांमार बॉर्डर से करीब 10-15 किमी. दूर है.
Detailed statement attached pic.twitter.com/nbLYMLCqxQ
— EasternCommand_IA (@easterncomd) September 27, 2017
Heavy casualties reportedly inflicted on NSCN(K) cadre. No casualties suffered by Indian Security Forces
— EasternCommand_IA (@easterncomd) September 27, 2017
Reports of casualties to #IndianArmy personnel factually incorrect. Firefight
occurred along Indo-Myanmar border at 0445 hrs today @adgpi
— EasternCommand_IA (@easterncomd) September 27, 2017
भारतीय सेना ने यह कार्रवाई इनपुट के आधार पर की है. सुबह करीब पौने पांच बजे आर्मी और नागा उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसके बाद सेना ने उग्रवादियों को मार गिराया. अभी तक कितने नागा आतंकी मारे गए हैं इसका कोई आंकड़ा नहीं आया है.
It is reiterated that own troops did not cross the International border (Indo-Myanmar): Eastern Command, Indian army
— ANI (@ANI) September 27, 2017
इससे पहले हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से पहले भी ऐसा ही एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. भारत-म्यांमार सीमा पर नागा आतंकी संगठन एनएससीएन (के) एक आतंकवादी कैंप को नष्ट कर दिया गया था, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया था.
दो दिन से चला था ऑपरेशन
खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना को इस कैंप की जानकारी बहुत पहले हो गई थी और यह ऑपरेशन 2-3 दिन से एक्टिव था. हालांकि सेना ने सुबह 7:30 बजे कैंप पर हमला बोला था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]