जेवर एयरपोर्ट को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार पर जेवर एयरपोर्ट को लेकर निशाना साधा है. मायवती ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं इनका मॉडल बीएसपी की सरकार में तैयार किए गए थे जिसको लेकर अब बीजेपी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. मायावती ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला है.

बसपा सुप्रीमो मायावती(mayawati) ने प्रदेश की योगी सरकार पर जेवर एयरपोर्ट को लेकर निशाना साधा है. मायवती ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं इनका मॉडल बीएसपी की सरकार में तैयार किए गए थे जिसको लेकर अब बीजेपी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. मायावती ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़े-सुल्तानपुर: केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में पूर्ण विश्वास -सांसद मेनका गांधी

मायावती(mayawati) ने कहा कि, यूपी में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, पूरे जग-जाहिर तौर पर ये सभी बीएसपी की मेरी सरकार में ही तैयार किए गए विकास के वे प्रख्यात माडल हैं, जिसको लेकर पहले सपा व अब वर्तमान बीजेपी सरकार अपनी पीठ आप थपथपाती रहती है।

बसपा सुप्रीमो(mayawati) ने ट्वीट में लिखा है कि, मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित यूपी के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी बीएसपी का ही विकास माडल है जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।

ये भी पढ़े-जहर बेच कर लाखों कमा रहा है ये व्यक्ति, पढ़े पूरी खबर

इस प्रकार मेरी सरकार के सन 2012 में जाने के बाद यूपी में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश बीएसपी की सोच के ही फल हैं। मेरी(mayawati) सरकार में ये काम और अधिक तेजी से होते अगर तब कांग्रेस की केन्द्र सरकार पर्यावरण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button