CAA को लेकर मौजपुर में दोनों पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल तेज हो गया है. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, तो जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.

इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.

  • प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए

  • तनाव बढ़ने पर मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को किया गया बंद

  • कपिल मिश्रा ने कहा- हमारी तरफ से नहीं किया गया कोई पथराव

  • बीजेपी नेता ने कहा- दिल्ली में नहीं बनने देंगे दूसरा शाहीन बाग

  • शनिवार रात से जाफराबाद मेट्रो के नीचे CAA के खिलाफ प्रदर्शन

इस दौरान दिल्ली पुलिस मूकदर्शन बनी तमाशा देखती रही. जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. इस बीच भीड़ ने एक शख्स को भी पकड़ा है और बुरी तरह उसकी पिटाई की. हालांकि भीड़ से निकलकर आए कुछ लोगों ने उस शख्स को बचाया.

मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया गया है. वहीं, हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है. ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समेत अन्य इलाकों के डीसीपी भी बुलाए गए हैं. फिलहाल पुलिस हालात पूरी तरह काबू में होने का दावा कर रही है.

ANI

@ANI

Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
1,298 people are talking about this

Delhi Metro Rail Corporation

@OfficialDMRC

Security Update

Entry & exit gates of Maujpur-Babarpur are closed.

30 people are talking about this

संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस पर भी पथराव  किया गया है. हमने स्थिति पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं और फ्लैग मार्च जारी है.

वहीं, जफराबाद में सड़क जाम से परेशान लोग आंसू गैस के गोले दागे जाने की वजह से मौजपुर में सड़क से हट गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वापस सड़क पर आकर डट गए हैं. सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जाफराबाद और चांद बाग में सड़कों को फौरन खुलवाए.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के चलते ये सड़कें हुईं बंद

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के चलते शाहीन बाग-कालिंदी कुंज-सरिता विहार रोड, वजीराबाद-चांद बाग रोड और मौजपुर-जाफराबाद रोड बंद हो गया है.

मौजपुर चौराहे पर हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

वहीं, विरोध प्रदर्शन के चलते मौजपुर चौराहे पर ट्रैफिक दोनों तरफ से बंद है. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग मौजपुर चौराहे पर CAA के समर्थन में सड़कों पर बैठ गए. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे. धरने में मौजूद लोग We Support CAA का नारा लगा रहे थे. साथ ही अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए तालियां बजा रहे थे.

मौजपुर चौक से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही जाफराबाद मेट्रो स्टेशन है. जहां पर CAA के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे.

कपिल मिश्रा का अल्टीमेटम- तीन दिन में खाली हों सड़कें

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी तरफ से  कोई पथराव नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने दिया कि अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक हम शांति से जा रहे हैं. इस दौरान सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइएगा. हम आपकी भी नहीं सुनेंगे. अब सिर्फ तीन दिन हैं.

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1231544492596981760

वहीं, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे शनिवार आधी रात से मुस्लिम महिलाएं CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. ये प्रदर्शनकारी महिलाएं शनिवार आधी रात को वहां पहुंच गईं और मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठ गईं हैं. इसकी वजह से यहां से मौजपुर और यमुना विहार जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

जाफराबाद मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. इस वक्त न तो इस स्टेशन पर मेट्रो रुक रही है और न ही यहां से सवारी मेट्रो की सेवाएं ले पा रहे हैं.

Kapil Mishra

@KapilMishra_IND

आज ठीक तीन बजे – जाफराबाद के जवाब में

जाफराबाद के ठीक सामने

मौजपुर चौक की रेड लाइट पर

CAA के समर्थन में

डंके की चोट पर

हम लोग सड़क पर उतरेंगे

आप सभी आमंत्रित हैं

10.4K people are talking about this
इसके बाद रविवार दोपहर बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मॉडल टाउन से बीजेपी कैंडिडेट रहे कपिल मिश्रा ने अपने समर्थकों को जाफराबाद पहुंचने को कहा. उन्होंने ट्वीट किया, “आज ठीक तीन बजे – जाफराबाद के जवाब में जाफराबाद के ठीक सामने मौजपुर चौक की रेड लाइट पर CAA के समर्थन में  डंके की चोट पर हम लोग सड़क पर उतरेंगे आप सभी आमंत्रित हैं.”

इस बीच जाफराबाद में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button