शामली: पुलवामा में शहीद जवानों को दी गई श्रदांजलि, शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का कैबिनेट मंत्री ने किया अनावरण

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शामली के शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का आज (रविवार) उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) के द्वारा अनावरण किया गया।

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शामली के शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का आज (रविवार) उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) के द्वारा अनावरण किया गया। इस दौरान उन्होंने शामली जिले के दो मार्गों के नाम पुलवामा हमले में शहीद हुए दोनों भारत मां के वीर सपूतों शहीद अमित कोरी व प्रदीप कुमार के नाम पर किए जाने की घोषणा की। वहीं, दोनों शहीद के पिता ने आने वाली पीढ़ी को फोर्स में भर्ती करने और देश सेवा कराने की अपील करते हुए खुद भी वादा किया।

दरअसल, आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में  46 जवानों में शामली जनपद के 2 जवान शहीद हो गए थे, जिनके नाम अमित कोरी व प्रदीप कुमार थे। आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने किया।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ये बने विजेता…

इस दौरान सुरेश राणा (Suresh Rana) ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग भारतीय सेना में भर्ती होकर के देश की सेवा करें और इस जज्बे को लगातार आगे बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि शहीद की मूर्ति को देख कर के युवाओं में देश प्रेम की भावना और जज्बा बढ़ता है और उन्हीं शहीदों के नाम पर जिले में 2 मार्गों का नाम भी रखा जाएगा माननीय मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि शहीद मरते नहीं अमर होते हैं।

वहीं, उक्त मामले में शहीद हुए अमित कोरी के परिजनों का कहना है कि मुझे गर्व है कि अपने बेटे की शहादत पर और 2 साल होने के बाद भी प्रत्येक दिन कोई ना कोई व्यक्ति मेरे बेटे की शहादत पर श्रद्धांजलि देते हैं, जिससे हमारा मनोबल बढ़ा है और मेरी आने वाली पीढ़ी भी फोर्स में भर्ती होगी और देश पर अपनी जान निछावर करेगी। वहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों को मोदी जी से जवाब देने की बात कही है, जबकि चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने का निरंतर प्रयास हमारे देश की सेना कर रही है। उन्होंने अपने बेटे की शहादत के बाद आने वाली युवा पीढ़ी को आर्मी में भर्ती होने की बात कही है, जिससे प्रत्येक घर का एक जवान देश की सेवा कर सके। पुलवामा और गलवांन ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इस पर देश और सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने चैनल के माध्यम से सभी देशवासियों से अपील की है कि एक बेटा देश की सेवा में जरूर होना चाहिए।

वहीं, शहीद प्रदीप कुमार के पिता का कहना है कि मेरे बेटे की शहादत को 2 साल हो चुके हैं। उसकी याद तो हमेशा रहेगी जब तक सांस में सांस है और उसकी शहादत पर मुझे बहुत गर्व है। आर्मी में जाने के लिए और भी बेटे हमारे तैयार हैं देश के शौर्य पर सवाल करने वाले गलत लोग हैं। वहीं, चीन और पाकिस्तान को समय-समय पर भारत सरकार को जवाब देना चाहिए। पुलवामा और गलवान जैसी घटना होती रहेगी, लेकिन हमें उनको जवाब देना जितना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले लोग गलत हैं और यह मोदी की सरकार उनको खुद सबूत दे रही है और आने वाली हमारी पीढ़ी भी आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रही है और अब मोदी जी की सरकार में आतंकवाद बहुत ही स्तर तक खत्म हो चुका है।

रिपोर्ट- विजय पंडित, शामली

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button