बाराबंकी : रंग ला रही शिक्षिका की मुहिम, 22 गांवों में बच्चों को पढ़ा रही युवाओं की टोली

ख़ास बात यह है कि शिवानी ने भियामऊ गाँव में बच्चों को पढ़ाने के लिए यह मुहिम पांच सितम्बर से शुरू की और मात्र कुछ ही दिनों शिवानी की यह मुहिम 22 गांवों तक पहुँच चुकी है।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। लॉकडाउन के बाद से लम्बे समय तक स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है। शहरों में शिक्षक ऑनलाइन क्लास के जरिये भले ही बच्चों को पढ़ा रहे मगर बहुत कम बच्चे ही पढ़ पा रहे थे।

तब मैंने गाँव के कुछ बड़े बच्चों, जो इंटर या ग्रेजुएशन कर रहे हैं, को छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए जोर दिया। ताकि वो दिन में थोड़ा समय निकाल कर छोटे बच्चों को गाँव में कहीं खुली जगह में समूह में पढ़ायें, यह प्रयास रंग लाया I

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील के प्राथमिक विद्यालय भियामऊ की शिक्षिका शिवानी सिंह की इस मुहिम की वजह से अब करीब 1,300 बच्चे स्कूल न खुलने के बावजूद पढ़ पा रहे हैं। शिक्षिका शिवानी सिंह बताती हैं गाँव में बच्चों की पढ़ाई खासा प्रभावित हो रही थी, गाँव में ऑनलाइन क्लास चलाना भी मुमकिन नहीं था क्योंकि गाँव में ज्यादातर बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं थे, तब मैं खुद ही कुछ बच्चों को गाँव में जाकर पढ़ा रही

शिवानी बताती हैं। ख़ास बात यह है कि शिवानी ने भियामऊ गाँव में यह मुहिम पांच सितम्बर से शुरू की और मात्र कुछ ही दिनों शिवानी की यह मुहिम 22 गांवों तक पहुँच चुकी है। आज हर गाँव में ऐसे युवा टोली बना कर छोटे बच्चों को पढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यही वजह है कि इन गांवों में अब करीब 1,300 बच्चों को शिक्षा मुहैया हो रही हैI शिवानी बताती हैं, “बुनियादी शिक्षा को सशक्त बनाने और मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मैंने गांव के शिक्षित युवाओं को पहले छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने का संकल्प दिलाया और फिर उन्हें प्रेरित कियाI अब यह युवा टोली बनाकर गाँव के कई हिस्सों में अलग-अलग बट जाते हैंI इसके लिए यह युवा कोई शुल्क भी नहीं लेती

उन्हें पढ़ा कर मुझे बहुत अच्छा लगता है

हैदरगढ़ तहसील के ही पासिंन पुरवा गाँव की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा शानू देवी बताती हैं “अपनी पढ़ाई के बाद खाली समय में घर पर रहती थी, लेकिन शिवानी मैम बगल के गांव में पढ़ाने के लिए आती थींI उन्होंने आकर हमें प्रेरित किया कि हम भी छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ा कर उन्हें शिक्षित करें, अब आज हमारे पास 10 बच्चे पढ़ने आते हैं और उन्हें पढ़ा कर मुझे बहुत अच्छा लगता हैI

ये भी पढ़े-उन्नाव : नगरपालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही की कीमत ‘मजदूर की ज़िंदगी’

जब सभी प्राथमिक विद्यालय बंद है

भेटमुआ गांव की रहने वाली हेमा जो खुद इंटर की छात्रा हैं, आज शिक्षिका शिवानी की प्रेरणा से कई छात्रों को पढ़ा रही हैंI हेमा बताती हैं, “करीब दो माह हो गए हैं मुझे गाँव के छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए, इस कोरोना वायरस के दौर में जब सभी प्राथमिक विद्यालय बंद है।

तब मैं बच्चों को पढ़ा पा रही हूँ, यह बहुत अच्छा हैI मगर ग्रामीण इलाकों में सीमित संसाधन होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई। गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ शिक्षक नए-नए तरीके इजाद करके बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें एक शिक्षिका शिवानी भी हैं जो गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए ख़ास मुहिम चला रही हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button