CCTV की LIVE फुटेज : रेस्त्रां मालिक को गोली मारकर आराम से चलते बने बदमाश

सुल्तानपुर । बीते 72 घंटे में सुल्तानपुर में कल देर रात दूसरे व्यापारी की हत्या का प्रयास किया गया। यहां के अवंतिका रेस्टोरेंट के मालिक आलोक आर्य को कुछ लोगों ने कल रात में गोली मार दी। गंभीर हालत में आलोक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। डीआईजी ने बताया कि अवंतिका कांड में सिर्फ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है अभी। घटना का कारण तात्कालिक प्रतिक्रिया बताई जा रही है।

इस मामले में शिथिलता बरतने पर प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली के साथ चौकी इंचार्ज सीताकुंड को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों को पकड़ने में जुटी है। पांच को हिरासत में लिया गया है। सुलतानपुर में बदमाश कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले रहे हैं। 72 घंटे में यहां पर दो व्यपारियों की हत्या का प्रयास किया गया। बदमाशों ने कल देर रात यहां पर अवंतिका रेस्टोरेंट के संचालक आलोक आर्य को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल आलोक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बस स्टेशन के पास भीड़वाले इलाके की इस घटना से शहर में खलबली मच गई है।

सुल्तानपुर कल देर रात अपराधियों ने मामूली विवाद में रेस्टोरेंट में सरेआम उसके मालिक आलोक आर्य को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब रेस्टोरेंट मालिक अपने काउंटर पर बैठा था और पूरा होटल खचाखच भरा था। तभी एक बदमाश ने अपनी पिस्टल से उसके मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। उसके बाद बेखौफ अपराधी अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में व्यवसायी को गोली मारने की खबर आग की तरह फैल गई और लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस घटना की जांच शुरू की तो गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद मिली, जिससे तीनों अपराधियों की शिनाख्त हो गई। उधर घायल व्यवसायी की नाजुक हालत देख स्थानीय डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। घायल आलोक आर्य लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

सुल्तानपुर के अवंतिका रेस्टोरेंट में कल देर शाम कैश काउंटर पर मालिक आलोक आर्य बैठे थे। उसी दौरान तीन लोग सामान के लेन-देन को लेकर झगड़ पड़े। वहां बात ज्यादा बढ़ती देख आलोक आर्या ने इन लोगो को समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं माने। किसी तरह मामले को शांत किया गया, लेकिन बात उनको इतनी नागवार गुजारी कि उन्होंने रात नौ बजे दोबारा इस रेस्टोरेंट में आकर पिस्टल से आलोक आर्य के पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही आलोक आर्या नीचे गिर पड़े तो उस अपराधी ने फिर से पिस्टल निकाल कर उन पर गोली चला दी। गोली चलने से रेस्टोरेंट में दहशत फैल गई।

आलोक आर्य गोली लगने के बाद चलकर रेस्टोरेंट के दरवाजे तक आए, लेकिन वहीं गिर पड़े। उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना की सूचना पाते ही इलाके में गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर देखा तो उन्हें सीसीटीवी में पूरी घटना मिल गई। एसपी सुल्तानपुर अमित वर्मा ने कहा कि न तो ये रंगदारी का मामला था, और न ही रंजिश का। सीसीटीवी फुटेज में देखने से लग रहा कि आरोपी नशे में थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button