मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, इस दिन से यूपी में आ सकती है कोरोना वैक्सीन…

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर में सीएम ने अधिवक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है.

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर में सीएम (cm yogi) ने अधिवक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है. कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं के लिए बनने वाले चेंबर की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की आधार शिला रखी. इस दौरान सीएम योगी (cm yogi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, पिछले 10 महीने से कोरोना के चलते हर इंसान परेशान है. पूरी दुनिया में स्थिति आज के समय में काफी खराब चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च में अभियान शुरू किया था और आज देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है और मकर संक्रांति के दिन प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीन की खुशखबरी लेकर आ सकते हैं.

सीएम योगी (cm yogi) ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन के लिए जिला स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही गहन मॉनिटरिंग की जाए इसकी व्यवस्था की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि, वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इंतजाम समय से पूरे हों.

सीएम योगी (cm yogi) ने कहा कि, वकील अपनी डिजिटल लाइब्रेरी के लिए तैयारी करें प्रदेश सरकार इसमें आपका पूरा सहयोग करेगी. सीएम योगी ने कहा कि, पीड़ित वकीलों के पास हर तरफ से हारकर विश्वास करते आता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि, वकील साहब टूटे खपड़े के भवन और जर्जर बिल्डिंग में बैठकर उनसे मिलते हैं. तो पीड़ित को भी शक होता है कि, ये वकील क्या उनकी मदद कर पाएगा.

मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) ने आगे कहा कि, जिलाधिकारी कार्यालय और जिले के सभी अधिकारियों के कार्यालय साथ होने चाहिए क्योंकि डीएम कमरे में बैठते हैं पर दूसरे अधिकारी घूमते रहते हैं क्योंकि उनके बैठने की व्यवस्था नहीं होती है. ऐसे में यहां पर अब हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी और आने वाले लोगों को सस्ता भोजन भी मिलेगा.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button