राष्ट्रपति को बिना मास्क लगाए महिला के साथ सेल्फी लेना इस कदर पड़ा भारी कि…

आजकल लोग सेल्फी लेने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. सेल्फी लेने के चक्कर में बहुत लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं. कभी-कभी ये इतना थकरनाक साबित हो जाता है कि, लोगों की जान चली जाती है

आजकल लोग सेल्फी लेने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. सेल्फी (selfie) लेने के चक्कर में बहुत लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं. कभी-कभी ये इतना थकरनाक साबित हो जाता है कि, लोगों की जान चली जाती है. सेल्फी (selfie) लेने का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, हम जैसे ही किसी बड़े सेलिब्रटी को या फिर राजनेता को देखते हैं तो तुरंत उसके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसे में जब बात देश के राष्ट्रपति की हो तो भला कौन नहीं चाहेगा कि, एक सेल्फी मिल जाए. लेकिन ये सेल्फी खुद राष्ट्रपति को मुश्किल में डाल देगी ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन ऐसा ही एक देश के राष्ट्रपति के साथ हुआ और उन्हें एक बिना मास्क लगाए महिला के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. जिसके बाद राष्ट्रपति को दो लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ा.

दरअसल, चिली के राष्ट्रपति बीच पर घूम रहे थे. तभी एक महिला उनके पास पहुंची और सेल्फी (selfie) खींच ली. बिना मास्क लगाए महिला के साथ खींची गई ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद उनपर 2,57,624 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

चिली ने कोरोना वायरस को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं. खासकर सार्वजनिक जगहों पर नियम तोड़ने पर लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और जेल की सजा का प्रावधान भी किया गया है. वहीं, चिली के राष्ट्रपति की सेल्फी (selfie) सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने माफी मांग ली. राष्ट्रपति ने कहा कि वे अपने घर के पास एक बीच पर अकेले ही टहल रहे थे, इसी दौरान एक महिला ने उनसे सेल्फी की मांग कर दी.

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: पीएम ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने के लिए लिखा पत्र

सेल्फी में राष्ट्रपति और महिला बिल्कुल पास नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही मास्क नहीं पहने थे. वहीं, पिछले साल चिली में असमानता को लेकर एक विरोध-प्रदर्शन आयोजित हुआ था. इसी दौरान राष्ट्रपति की एक फोटो वायरल हो गई थी जिसमें वे बीती रात पिज्जा पार्टी करते दिखे थे. इस पर भी काफी हंगामा हुआ था. चिली में अब तक कोरोना वायरस के 5 लाख 81 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. 16 हजार से अधिक लोगों की देश में कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button