CM शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले- इंदिरा कहती थीं कि गरीबी हटाओ, ‘गरीब ही हटा दिए’

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी माहौल काफी गर्म हो गया है. कांग्रेस जहां अपने वचनपत्र में किए गए वादों को लेकर चर्चा में है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के ‘वचन पत्र’ पर टिप्पणी की है.

एक चुनावी रैली के दौरान शिवराज ने कहा है कि वचन पत्र लेकर आए हैं लेकिन आजतक कोई वचन पूरा किया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवराज सिंह ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं कि गरीबी हटाओ, राजीव गांधी कहते थे कि गरीबी हटाओ. कांग्रेस कहती थी कि गरीबी हटाओ. गरीब ही हटा दिए इन्होंने, गरीबी कहां हटी इनसे.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र को पेश किया. गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टों में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पेंशन, टॉपर्स को लैपटॉप, गोशाला, कर्जमाफी और स्मार्ट्फोन वितरण जैसे तमाम वादे किए गए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button