CM सिद्धारमैया ने BJP पर ली चुटकी, कहा- ‘जिसे तैरना नहीं आता वह भ्रम में जीते हैं…’

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है. एक्जिट पोल पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुटकी लेते हुए इसे मनोरंजक करार दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दो दिन आराम करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि कांग्रेस ही सत्ता में दोबारा लौट रही है.

सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, ‘एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन का साधन है. एक्जिट पोल उस व्‍यक्ति की तरह है जिसे तैरना नहीं आता लेकिन उसे इस बात की तसल्‍ली है कि वह इसमें डूबेगा नहीं, क्‍योंकि उसे नदी की गहराई सिर्फ चार फुट बताकर भ्रमित किया गया है. यह नहीं भूलना चाहिए कि 6+4+2 का औसत भी 4 होता है यानि छह फुट गहराई में आप डूब ही जाएंगे.’

अपने अगले ट्वीट में सिद्धारमैया ने लिखा, ‘सभी पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक, एक्जिट पोल को लेकर चिंतित न हों, वीकेंड पर बेफिक्र होकर आराम करें. हम लौट रहे हैं.’

इससे पहले शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया था, ‘कर्नाटक के प्यारे लोग, आपको अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद. मैं चुनाव कराने में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं. अंत में मैं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके सभी प्रयासों के लिए आभार जताता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने यह चुनाव पांच वर्ष के अपने कार्य और राज्य के लिए अपनी दृष्टि के आधार पर लड़ा. मुझे विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमें इसके लिए आशीर्वाद देंगे कि हम उनकी सेवा करना जारी रखें.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button