बागपत : देर रात शादी से लौट रहे हलवाई की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में रात दो बजे शादी समारोह से लौट रहे हलवाई की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में रात दो बजे शादी समारोह से लौट रहे हलवाई की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ओर पुलिस के अधिकारी का कहना है कि जल्द ही हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा ।

ये भी पढ़े-बलरामपुर: पत्रकार समेत दो की विस्फोट में मौत, जानिए पूरा मामला…

दरअसल खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिक पुर गांव का रहने वाला 30 वर्षीय राजू हलवाई का काम करता था। रात लगभग दो बजे राजू शादी समारोह से वापस लौट रहा था। गांव के पास पहुंचा तो बदमाशों ने राजू पर गोलियां बरसा दी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का मुकदमा राजू के परिजनों ने अज्ञात में दर्ज कराया है।  मृतक को चार पांच गोलियां लगी हैं। मौके पर ही गोली लगने से हलवाई की मौत हो गई। राजू की हत्या का कारण रंजिश रही है या लूट का विरोध करना, इसका पुलिस जांच में ही पता चलेगा, लेकिन जिस बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया है उसे देखकर लगता है कि राजू की हत्या को लेकर बदमाशों के ऊपर सनक चढ़ गई थी।

वहीं एसपी बागपत का कहना है कि खेकड़ा थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर के पास कल रात्रि करीब 2 बजे राजू नाम के एक व्यक्ति जो हलवाई का काम करता है ओर लोकल शादियों में खाना बनाता है उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है इस प्रकरण में दो चश्मदीद महिला सहकर्मियों के बयान लिए गए है इसमें मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेज दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है इसका हम जल्द ही खुलासा कर देंगे । यहां पर हमको पांच खोखे मिले है चश्मदीद के हिसाब से दो लोग ओर एक मोटरसाइकिल।

रिपोर्ट- अजय त्यागी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button