कांग्रेस ने शुरू की नदी अधिकार यात्रा, निषाद और पिछड़ों को साधने के लिए…

कांग्रेस (Congress) उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. निषाद समुदाय समेत पिछड़ी जातियों को साधने के लिए कांग्रेस ने आज (1 मार्च) से नदी अधिकार यात्रा की शुरूआत की है

कांग्रेस (Congress) उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. निषाद समुदाय समेत पिछड़ी जातियों को साधने के लिए कांग्रेस ने आज (1 मार्च) से नदी अधिकार यात्रा की शुरूआत की है. नदी अधिकार यात्रा को कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये यात्रा प्रयागराज के बसवार गांव से शुरू होकर 20 दिनों का सफर तय करते हुए 20 मार्च को बलिया जिले के बैरिया तहसील के माझी घाट पर खत्म होगी.

नदी अधिकार यात्रा की शुरूआत के समय वरिष्ठ नेता प्रमोदी तिवारी, पूर्व सांसद राजाराम पाल और छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी खास तौर पर मौजूद थे. नदी अधिकार यात्रा करीब 450 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा के जरिए नदियों के किनारे बसे गावों के लाखों वोटर्स से कांग्रेस (Congress) सीधे संपर्क के जरिए जुड़ने की कोशिश करेगी.

इससे पहले कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के बसवार गांव का दौरा किया था. यहां पर उन्होंने निषाद परिवारों से मुलाकात की थी. जिनकी पुलिस से झड़प हुई थी और पुलिस ने नावों को तोड़ दिया था और मारा-पीटा था. प्रियंका गांधी ने निषादों की मदद का भरोसा दिया था. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित निषादों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हाथों भिजवाई थी.

ये भी पढ़ें-Hot Photos: टाइगर श्रॉफ की बहन ने रेड बिकिनी में ढाया कहर, तस्वीरें देखकर छूट जाएंगे पसीने

वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के प्रयागराज दौरे के बाद सक्रिय हुई सरकार ने अपने मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और सांसद रीता बहुगुणा जोशी को भेजा था. सरकार की तरफ से अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही बसवार गांव तक जाने वाली सड़क की मरम्मत करवाए जाने और तोड़फोड़ करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button