आईपीएल पर मंडराया कोरोना का साया, 9 अप्रैल से शुरु होगा घमासान

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- LG के मोबाइल फोन बंद, स्टॉक खत्म करने में जुटी कंपनी

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर दिखा रहा है। कोरोना (Corona)संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार पहले से काफी तेज है। महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, इसके चलते कई तरह की रोक लगाईं जा रहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मामलों में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। इस साल 16 फरवरी को देश में कोरोना के केस सिर्फ 9,121 आए थे, जिसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें-अगर आप भी नाखून के आसपास निकलने वाली चमड़ी से हैं परेशान तो जरूर अपनाएं ये तरीके

वहीं अब कोरोना का खतरा 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल पर भी पड़ने लगा हैं। तीन खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद से ही अब और केस सामने आ रहे हैं। आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम के सदस्य कोरोना की  चपेट में आ गए हैं।  मिली जानकारी के मुताबिकर ब्रॉडकास्ट टीम के 14 सदस्य, 2 ग्राउंड्समैन और 1 प्लंबर को कोविड पॉजिटिव पाए गए है। इनमें   डायेरक्टर्स, ईवीएस ऑपरेटर्स, प्रोड्यूसर्स, कैमरामैन और वीडियो एडिटर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- नमक को बालों में करें इस्तेमाल, मिलेंगे लाभ

वहीं  वानखेड़े स्टेडियम में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। 10 ग्राउंड स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद  अब 2 और स्टाफ भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने  फैसला लिया है, जब तक लीग के मुकाबले खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक कोई भी स्टेडियम से बाहर नहीं जाएगा।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button