बुलंदशहर: कोरोना महामारी बेअसर, माता के दर्शन को उमड़े भक्त

बुलंदशहर में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बुलंदशहर का नवरात्र महोत्सव देश प्रदेश में ही नहीं विदेशों तक में प्रसिद्ध है।

बुलंदशहर में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बुलंदशहर का नवरात्र महोत्सव देश प्रदेश में ही नहीं विदेशों तक में प्रसिद्ध है। बुलंदशहर में नवरात्र महोत्सव में भव्य मेलों का आयोजन किया जाता है और नगर में काली और अष्ट दुर्गे भवानी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन अब कोरोना काल में जहां सभी यात्राएं इस बार स्थगित कर दी गई है तो वहीं मंदिरों में भी मां के भक्तों की भीड़ कुछ खास दिखाई नहीं पड़ रही लेकिन फिर भी मां के भक्त अपनी आस्था को लेकर मां के दरबार में पहुंच रहे हैं।

बुलंदशहर स्थित प्राचीन श्री देवी मंदिर साठा और महाकाली मंदिर में लोगो की विशेष आस्था है, आज प्रथम नवरात्र पर बुलंदशहर में श्री देवी मंदिर व महाकाली मंदिर में भक्तों का जमावड़ा सुबह से ही लगा हुआ है।भक्तों ने हालांकि मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश किया वही मां महाकाली की आरती का आशीर्वाद सभी भक्तों ने लिया। मां और भक्तों का संबंध इतना पवित्र है कि मां के भक्तों स्वयं को मंदिर आने से नहीं रोक पा रहे। मां काली मंदिर के महंत ने बताया की कोरोना लॉकडाउन लगने के दौरान ही मैया के नवरात्रि आए थे लेकिन लॉक डाउन लगने के चलते भक्त मैया के दर्शन नहीं कर सके अब अनलॉक फाइव में मां के भक्तों ने मैया के दर्शन कर विशेष आशीर्वाद लिया है और मां के भक्त भक्ति से सराबोर हैं।

पंडित ने बताया कि बुलंदशहर वासियों की इस मंदिर के साथ विशेष आस्था जुड़ी है। इस मंदिर का इतिहास लगभग डेढ़ सौ साल पुराना है, जिन भक्तों के बच्चे बचपन से ही नहीं बोल पाते वह भक्त मां महाकाली को जीभ अर्पित करते हैं, जिससे उनके बच्चे भी बोलना शुरू कर देते हैं। मैया के भक्तों ने बताया कि किस तरीके से उन्होंने मैया के दर्शन कर कोरोनावायरस को मिटाने का विशेष आशीर्वाद मांगा है।

मैया की भक्त चंद्र अग्रवाल और सरिता शर्मा ने मां महाकाली के प्रांगण में ही पूरे 9 दिन की साधना करने का वचन दिया है दोनों ने बताया कि वह किस तरीके से रोजाना मैया के पूरे नवरात्र में मां महाकाली के मंदिर में आकर मैया को विशेष पूजन अर्चन कर प्रसन्न करना चाहती हैं। वही मंदिर के सेवादार विजय अग्रवाल जी ने बताया की इस बार मां महाकाली की शोभायात्रा संकेत मात्रा निकाली जाएगी, लेकिन नवमी के दिन मां महाकाली का विशेष पूजन किया जाएगा जिसमें बुलंदशहर के सभी भक्तों पूर्णा नियमों का पालन करते हुए सम्मिलित हो सकते हैं।

रिपोर्ट- वरुण शर्मा  

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button