बड़ी खबर: क्या फिर से लगेगा ‘लॉकडाउन’? भारत सरकार ने की आपात बैठक

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। इसी बीच क्रिसमस (Christmas Day) से ठीक पहले ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है। कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

Corona का यह नया वेरिएंट ‘बेकाबू’

ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्लैण्ड में कोविड का यह नया वेरिएंट ‘बेकाबू’ हो गया है। इस वेरिएंट के कारण फैलते संक्रमण मे तेजी से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़े-तौफिक ने राहुल बनकर की हिन्दू लड़की से शादी और फिर…

corona
कॉन्सेप्ट फोटो

70 प्रतिशत तेजी से फैलता है Corona के नया वेरिएंट से संक्रमण

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। आलम ये है कि कई इलाकों में ऐतिहातन सख्त लॉकडाउन लगाया जा चुका है।

कई देशों में मचा चुका है अपना आतंक

बता दें कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ब्रिटेन के अलावा इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑ‍स्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैल गया है। वहीं, भारत सरकार ने भी इसी गंभीर खतरे को देखते हुए सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अगुआई में होगी। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन संयुक्त निगरानी समूह यानी जेएमजी के सदस्य भी हैं।

ये भी पढ़े-शामली: पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत

रविवार देर शाम भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप के साथ उच्च स्तरीय बैठक करते हुए कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट पर चर्चा की। बैठक में इस तरह की आपदा भारत में आने से पहले ही इससे निपटने की योजना बनाने पर जोर दिया गया।

क्या फिर से लगेगा ‘लॉकडाउन’ ?

वहीं, सरकार को यह डर भी है कि यह नए प्रकार का कोरोना वायरस अगर भारत में आ गया तो संक्रमण की रफ्तार और तेज हो जाएगी, जिसे रोक पाना शायद मुश्किल हो सकता है। इसी कारण सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं, ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सरकार की ओर से इस महामारी पर पूर्णत: काबू पाने के लिए लॉकडाउन का सहारा भी लिया जा सकता है। हालांकि, यह लॉकडाउन आंशिक रूप से पूर्ण बंदी तक हो सकता है।

Corona वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर

वहीं, भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराक जनवरी में मिलने की उम्मीद है। जनवरी से लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के विकास में भारत किसी से कम नहीं है।

Corona
कॉन्सेप्ट फोटो

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी में ऐसा वक्त आ सकता है कि हम भारत में लोगों को पहली कोरोना वैक्सीन देने के लिए तैयार हों।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेग्युलेटर सभी वैक्सीनों का अनैलेसिस करेगा, उनका भी जिन्होंने इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है।

सुरक्षा और Corona वैक्सीन का प्रभावशाली होना पहली प्राथमिकता

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्युमेंट जारी कर टीकाकरण के बारे में लोगों के सवालों के जवाब दिए थे।

corona
कॉन्सेप्ट फोटो

ये भी पढ़े-बागपत: दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

हर्षवर्धन के हवाले से मीडिया एजेंसी ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता सुरक्षा और वैक्सीन का प्रभावशाली होना है। हम इससे समझौता नहीं कर सकते। मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी के किसी सप्ताह में हम ऐसी स्थिति में हो सकते हैं कि भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिले।”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button