Good News: कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- देश में वैक्सीनेशन

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है।

इसी बीच रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराक जनवरी में मिलने की उम्मीद है। जनवरी से लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के विकास में भारत किसी से कम नहीं है।

Corona vaccine
कॉन्सेप्ट फोटो

ये भी पढ़े-लखनऊ: कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी, नगरपालिका और नगर निगम हुए नकारा, कही नही जल रहे अलाव

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी में ऐसा वक्त आ सकता है कि हम भारत में लोगों को पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के लिए तैयार हों।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेग्युलेटर सभी वैक्सीनों का अनैलेसिस करेगा, उनका भी जिन्होंने इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है।

Corona vaccine
कॉन्सेप्ट फोटो

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्युमेंट जारी कर टीकाकरण के बारे में लोगों के सवालों के जवाब दिए थे।

कॉन्सेप्ट फोटो

हर्षवर्धन के हवाले से मीडिया एजेंसी ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता सुरक्षा और वैक्सीन (Corona Vaccine) का प्रभावशाली होना है। हम इससे समझौता नहीं कर सकते। मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी के किसी सप्ताह में हम ऐसी स्थिति में हो सकते हैं कि भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिले।”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button