Corona: कोरोना संक्रमण से मां के दूध का बदल गया रंग, जानकर डॉक्टर्स भी दंग

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरी दुनिया निजात पाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी है। कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला...

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरी दुनिया निजात पाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी है। कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने दावा किया है कि कोविड-19 इंफेक्शन के बाद उसका दूध हरे रंग का हो गया है। महिला के साथ उसके बच्ची को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। इस घटना से साइंटिस्ट और डॉक्टर्स भी आश्चर्य में हैं।

मिरर वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 23 साल की अन्ना कॉर्टेज (Anna Cortez) हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया है। इसके कुछ ही दिन बाद अन्ना कॉर्टेज कोरोना (Corona) संक्रमित हो गईं। मां के कोरोना संक्रमित होने से उनकी बच्ची को भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया।

फोटो सोर्स- गूगल

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: महापंचायत में बोले किसान नेता- कृषि बिलों की वापसी तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे, चाहे कितने भी…

मेक्सिको के मॉन्टेरे की निवासी अन्ना के मुताबिक, उनकी डिलीवरी के कुछ दिन बाद वो कोरोना (Corona) संक्रमित हो गई थीं। इस दौरान जब उन्होंने अपनी नवजात बच्ची को दूध पिलाने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि दूध का रंग हल्का हरा हो गया है। दूध के हल्के हरे रंग के हो जाने से वह काफी हैरान थी।

अन्ना ने जब इस बात की जानकारी डॉक्टरों को दी तो डॉक्टरों ने उनकी और बच्ची की कोरोना (Corona) जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में पता चला की अन्ना कोरोना पॉजिटिव है और दूध पिलाने की वजह से बच्ची को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अन्ना काफी परेशान हुईं, लेकिन कोरोना के इलाज के बाद अन्ना और उनकी बच्ची ठीक हो गए। अन्ना और उनकी बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके दो दिन बाद उनके दूध का रंग भी वापस सामान्य हो गया।

फोटो सोर्स- गूगल

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रहाणे, हो चुकी है इतने रनों की साझेदारी…

अन्ना के डॉक्टर ने बताया कि जब शरीर में एंटीबॉडीज वायरस से लड़ती है तो इस तरह के बदलाव संभावित होते हैं। इसमें दूध का रंग बदलना संभव है, लेकिन ये बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता में हो रहे सकारात्मक बदलाव का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ये संभव है कि दूध का रंग बदल जाए, लेकिन इसमे घबराने वाली कोई बात नहीं हैं, क्योंकि अब अन्ना पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी बच्ची के लिए अन्ना का दूध भी सुरक्षित है।

वहीं, डायटिशियन की मानें तो अन्ना के खान-पान की वजह से उसके दूध का रंग बदल गया होगा, लेकिन अन्ना कॉर्टेज की बात सुनकर डायटिशियन भी हैरान रह गई। अन्ना ने कहा कि उसने डॉक्टरों के हिसाब से बताए गए डाइट के हिसाब से ही खाना खाया है, अपने खाने में कोई बदलाव नहीं किया है।

फोटो सोर्स- गूगल
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button