Coronavirus : यूपी के 269 हॉटस्पॉट में 667 कोरोना पॉजिटिव, 3 चरणों में चिह्नित कर हो रही कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना पर नकेल कसने के लिए हॉटस्पॉट की कार्रवाई में तेजी लाई गई है। अब तक तीन चरणों में 269 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। इन हॉटस्पॉट में 667 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी हॉटस्पॉट में पूरी सख्ती से निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश  कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रथम चरण में 178 हॉटस्पॉट चिह्नित कर कार्रवाई की गई है। यहां अब तक 1,79,693 मकान सूचीबद्ध करते हुए 10,92,312 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 526 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। यहां 3529 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 3474 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 84 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें अब तक 2,10,261 मकानों को सूचीबद्ध कर 12,55,471 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 128 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 1822 लोग क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि तीसरे चरण में सात हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। यहां अब तक 4009 मकान सूचीबद्ध कर 30,692 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 13 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 101 लोग क्वारंटाइन में रखे गए हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को 1539 डोरस्टेप डिलीवरी मिल्क वैन व मैन के जरिए दूध वितरित किया जा रहा है। फल व सब्जी वितरित कराने के लिए 4112 वाहन लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों में 3233 व्यक्तियों तथा 2618 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 158 सामुदायिक किचन संचालित हैं।

कालाबाजारी व जमाखोरी में 187 गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक धारा 188 के तहत 19488 एफआईआर दर्ज की हैं। कालाबाजारी व जमाखोरी करने वाले के खिलाफ 424 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुुलिस ने इनमें 534 आरोपितों में से 187 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 346 मामलों की जांंच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर पुलिस चेकिंग के दौरान अब तक 23873 वाहन सीज किए गए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button