CRPF कैंप पर बड़ा आतंकी हमला नाकाम, 4 फिदायीन आतंकी मार गिराये

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सम्बल स्थित सीआरपीएफ कैंप पर बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया गया. सुरक्षा बलों ने मौका रहते कार्रवाई कर चार फिदायीन आतंकवादियों को मार गिराया. सोमवार तड़के आतंकियों ने बांदीपुरा के सुंबल इलाके में CRPF की 45 बटालियन के कैंप मे घुसने के लिए फायर किया. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया, फिर भारी गोलीबारी की.

इस बड़े आतंकवादी हमले को विफल करने और आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.

पहले से ही सतर्क संतरी ने इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. यह एनकाउंटर करीब 1 घंटे तक चला. बाद में CRPF की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आ गई. मारे गए आतंकियों के पास से चार AK47  और दर्ज़नभर ग्रनेड के साथ भारी मात्रा मे गोला बारूद मिला है

CRPF के मुताबिक-हमले के लिए लश्कर के आतंकी जिम्मेदार हो सकते हैं. बड़ी बात यह कि इस ऑपरेशन में CRPF को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके लिए CRPF की पोस्ट पर तैनात चौकन्ने जवानों की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी. आपको बता दें कि ज्यादातर कैंपों पर फिदायीन हमले 3 से 4 बजे तड़के ही हुए हैं और उसमें आतंकी सफल रहे हैं. साथ ही सुरक्षाबलों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है.

बरामद हुए हथियार

  • एके 47- 4
  • राउंड्स- 140
  • मग- 11
  • यूबीजीएल- 7
  • हैंड ग्रेनेड- 9
  • पाउच- 4
  • पैट्रल बोतलबंद- 3
  • कलाई घड़ी- 2
  • बैग- 1
  • यूबीजीएल थ्रोअर- 1
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button