CSK को छोड़ अब नई IPL टीम से जुड़ेंगे धोनी!

Dhoni chचेन्नै। महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया जाए तो शायद ही कोई क्रिकेटर होगा जिसका नाम उसकी आईपीएल टीम का पर्याय बन चुका हो। जनवरी 2008 में हुई आईपीएल की पहली नीलामी में चेन्नै सुपर किंग्स ने उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 15 लाख डॉलर (उस समय के लगभग 7.5 करोड़ रुपये) में खरीदा था, और उसके बाद से धोनी ने आईपीएल के अबतक खेले गए सभी आठ संस्करणों में टीम की कप्तानी की है। यह रेकॉर्ड फिलहाल सिर्फ और सिर्फ धोनी के ही नाम है।

 अगले आईपीएल में नई टीम की तरफ से खेलेंगे। 

जाहिर-सी बात है, चैन्नै सुपर किंग्स के दो साल के लिए आईपीएल से सस्पेंड होने के बाद इस बात की काफी चर्चा चल रही थी कि अब धोनी क्या करेंगे। कुछ लोगों का कहना था कि वह किसी और फ्रेंचाइजी से खेलने के बजाय बाहर भी बैठ सकते हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अब धोनी ने दूसरी टीम जॉइन करने का मन बना लिया है।

मामले की प्रगति से जुड़े एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में किसी नई टीम में दिखाई देंगे। उनके उपर चेन्नै सुपर किंग्स की तरफ से रुके रहने का कोई दबाव नहीं है और अगले आईपीएल में वह खेलते हुए दिखेंगे।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘वह ‘धोनी’ भारत की वनडे और टी20 टीमों के कप्तान हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि वह आईपीएल जैसे महत्वपूर्ण इवेंट में हिस्सा न लें।’


चैन्नै के कुछ खिलाड़ियों को नई फ्रेंचाइजियां अपने साथ ले सकती हैं। 

नए सीजन के लिए दो नई टीमों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह बात तो पक्की है कि अपनी ब्रैंड वैल्यू और टी20 क्रिकेट में मैच जिताने की अपनी क्षमताओं की बदौलत धोनी दोनों ही टीमों के लिए नंबर 1 टारगेट होंगे। इस बात की भी संभावना है कि बैन हुई टीमों चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के छह खिलाड़ी नई फ्रेंचाइजियों में शामिल कर लिए जाएं और बाकी को निलामी प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाए।

यदि धोनी दो साल के बाद भी खेलना जारी रखते हैं, तो चेन्नै के पास उनको वापस खरीदने का विकल्प बना रहेगा। सूत्र ने बताया, ‘हम यह नहीं कह रहे हैं कि चैन्नै सुपर किंग्स और धोनी का साथ यहीं तक था, लेकिन फिलहाल वह किसी और टीम की तरफ से खेलेंगे।’ आईपीएल अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेला जाएगा और दो नई टीमों के आने से लोगों की इसमें भारी दिलचस्पी होने की पूरी संभावना है। अभी तक चैन्नै सुपर किंग्स के लिए पीली जर्सी में नजर आने वाले धोनी अब नए रंग की जर्सी में नजर आएंगे, और यह बात भी कम रोमांचक नहीं है।


पुराने दिन: महेंद्र सिंह धोनी और श्रीनिवासन। 

इसी बीच, शुक्रवार को मुंबई में होने वाले आखिरी वनडे मैच के लिए चेन्नै से उड़ान भरने से पहले धोनी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से एक ‘बेहद ही निजी मुलाकात’ की। सूत्र ने बताया, ‘मुंबई के लिए धोनी की फ्लाइट दोपहर के 1:30 बजे थी। वह हमें सालों से जानते हैं, उन्होंने श्रीनिवासन जी को फोन किया और नाश्ते पर मसाला डोसा खाने के लिए आ गए।’ जाहिराना तौर पर बैठक में चेन्नै सुपर किंग्स के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। सूत्र के मुताबिक, ‘यह बहुत ही व्यक्तिगत मुलाकात थी। उन्होंने धोनी की बेटी, उनके बिजनेस और ऐसी ही तमाम चीजों के बारे में बात की। श्रीनिवासन के साथ धोनी के रिश्ते हमेशा ही अच्छे रहे हैं और यह मानी हुई बात है कि यदि वह चेन्नै में हैं तो उनसे मुलाकात जरूर करेंगे।’


धोनी को आईपीएल में एक नए रंग की जर्सी में देखना भी दिलचस्प होगा। 

कुछ हलकों में धोनी और श्रीनिवासन की इस मुलाकात की आलोचना भी हुई, लेकिन इंडिया सीमेंट्स के टॉप अधिकारियों ने इस बात को हंसी में उड़ा दिया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग श्रीनिवासन से मुलाकात के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें यह बात भी पता होनी चाहिए कि धोनी इस कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। यदि वह शहर में हों तो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से मिलना क्या स्वाभाविक बात नहीं है?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button