कोरोना का कहर :- इन चार शहरों में लगाया कर्फ्यू, सख्ती से लागू होगी पाबंदी..!!

चार शहरों में कर्फ्यू, इन शहरों में सख्ती से लागू होगी पाबंदी..!!

नई दिल्ली : कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में फिर से पाबंदियां लागू होने लगी है. गुजरात ने भी कोरोना के कहर को देखते हुए चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू लागू की गई है. जिसे सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बताया, ‘कल से गुजरात के चार शहरों में केवल रात का कर्फ्यू लागू किया जाएगा. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात का कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाएगा.’

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मध्यप्रदेश के इंदौर में 21 नवंबर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और फैक्टरी कर्मचारियों को ही इससे छूट दी गई है.

वहीं, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गई है.

जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थान शाम सात बजे तक ही खुले रहेंगे. इन आठ जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button