CWG स्कैम आरोपी कलमाडी बने IOA के आजीवन अध्यक्ष

kalmadiनई दिल्ली/चंडीगढ़। इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन (IOA) की चेन्नै में हुई आम सभा बैठक में सुरेश कलमाडी और आईएनएलडी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को सर्वसम्मति से लाइफटाइम प्रेजिडेंट चुन लिया गया। इसका प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा जिसे बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

आईओए के सूत्रों ने बताया कि यह फैसला असोसिएशन की परंपराओं के मुताबिक ही लिया गया है। गौरतलब है कि सुरेश कलमाडी यूपीए शासनकाल के बहुचर्चित कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी हैं। इंडियन नैशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला भी आय से अधिक संपत्ति के केस का सामना कर रहे हैं।

अभय चौटाला इसके पहले भारतीय ओलिंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। साथ ही चौटाला ने वॉलिबॉल संघ में बतौर अध्यक्ष और भारतीय वालिबॉल महासंघ उपाध्यक्ष का पद भी संभाला है। अभय सिंह चौटाला लगातार 12 साल तक भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद पर भी रहे। अभय सिंह चौटाला इस समय हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हैं।
आईओए की बैठक में ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी मौजूद थीं जिन्होंने अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू व साक्षी मलिक को सम्मानित भी किया गया। साक्षी मलिक की तरफ से उनकी मां ने सम्मान-पत्र हासिल किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button