CWG: मेरी कॉम का पदक पक्का, सुपर मॉम के ‘गोल्डन पंच’ का इंतजार

नई दिल्ली। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मेरी कॉम (48 किग्रा) ने अपने पहले ही मुकाबले में कॉमनवेल्थ खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का कर लिया है. ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली 35 साल की इस मुक्केबाज ने बेहतरीन खेल दिखा. क्वार्टर फाइनल के एक अहम मुकाबले में मेरी ने स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डोन को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला 11 अप्रैल को श्रीलंका की अनुषा दिरूक्शी से होगा. मेरीकॉम को गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा, जो पिछले पांच महीने में उनका तीसरा स्वर्ण पदक होगा.हाल ही में उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और इंडियन ओपन में स्वर्ण जीतने के अलावा बुल्गारिया में खेले गए स्ट्रान्डजा स्मारक मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था. सुपर मॉम एक बार फिर फॉर्म में हैं फैंस को इंतजार गोल्डन पंच का है.

जीत के बाद मेरी कॉम ने कहा , ‘ राष्ट्रमंडल खेलों में यह मेरा पहला का पदक होगा और मैं इसे हासिल करने में खुश हूं , लेकिन मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतने का है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button