CWG: स्टार साइना-श्रीकांत के आगे मलेशिया फेल, भारत की गोल्डन जीत

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। गोल्ड कोस्ट में भारतीय एथलीटों का लाजवाब प्रदर्शन जारी है. बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम मैच में भारत ने मलेशिया को 3-1 से मात दी. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के साथ ही भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 10 हो गई. पूरे मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया.

मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा

मेलेशिया के खिलाफ गोल्ड मेडल के पहले मैच में भारत की सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का मुकाबला पेंग सून चान और ली युंग गो से हुआ. कांटे के मुकाबले में पहले गेम सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा 21-14 से जीता. दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए 21-15 से जीता. लेकिन आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और मुकाबला को 21-15 से जीतकर गोल्ड मेडल मैच में 1-0 से बढ़त बनाई.

श्रीकांत ने चोंग वी ली को दी शिकस्त

बैडमिंटन टीम इवेंट के दूसरे अहम मुकाबले में किदांबी श्रीकांत और चोंग वी ली जैसे दो दिग्गज आमने-सामने हुए. दुनियाभर के फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी थीं. दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया. श्रीकांत ने शानदार स्ट्रोक्स खेले और पहला 21-17 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भी श्रीकांत के स्ट्रोक्स का जवाब चोंग वी ली के पास नहीं था. उन्होंने बड़ी आसानी से दूसरा गेम 21-14 से जीतकर गोल्ड मेडल मैच में भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी.तीसरे मुकाबले में भारतीय जोड़ी हारी

मुकाबले का तीसरा मैच पुरुष युगल वर्ग का था, जहां भारत की जीत का दारोमदार सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी पर था. उनके सामने वी शेम गो और वी कियोंग तान की जोड़ी थी. मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 22-20 से मात देकर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई.

साइना का शानदार प्रदर्शन

चौथा मैच महिला एकल वर्ग का था जिसमें टीम की जिम्मेदारी लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना पर थी. साइना ने कड़े मुकाबले में सोनिया चिआ को तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 21-11, 19-21, 21-9 से मात देकर भारत की झोली में स्वर्ण डाला.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button