CWG 2018: क्या इस बार वेटलिफ्टर विकास ठाकुर गोल्ड मेडलिस्ट बनकर लौटेंगे

नाम :  विकास ठाकुर

उम्र : 24 साल

खेल : वेटलिफ्टिंग

केटेगरी : 94 किलोग्राम

2014 कॉमनवेल्थ में प्रदर्शन: सिल्वर मेडल, 85 किलोग्राम में

 

कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की पहचान एक मजबूत देश की है लेकिन इस देश के वेटलिफ्टिंग के एथलीट्स में बाकियों की तुलना में विकास ठाकुर कोई ज्यादा जाना पहचाना नाम नहीं है. वजह चाहे जो हो लेकिन इस बार गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में अगर विकास ठाकुर ने उमीदोंदों के मुताबिक प्रदर्शन किया तो उनका नाम इतना अपरिचित सा नहीं रहेगा.

पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में 20 साल के विकास ठाकुर ने 85 किलोग्राम की केटेगरी में सिलवर मेडल जीत कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था.

विकास ने स्नैच में150 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 183 किलोग्राम मिला कर कुल 333 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया था. वह महज दो किलोग्राम वजन से गोल्ड मेडलसे चूक गए थे.

अगले ही साल यानी 2015 में विकास ने पटियाला में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 341 किलोग्राम( 154+187) वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.

हालांकि इसके बाद वह 2016 रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ करने में नाकाम रहे.

पिथले साल उन्होंने गोल्डकोस्ट में ही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 340 किलोग्राम (140+190) वजन उठाकर ब्रॉंन्ज मेडल हासिल किया.

महीने भर बाद ही विकास ठाकुर को 16 सदस्यीय भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम में शामिल किया गया.

2014 कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने  तीन गोल्ड मेडल समेत कुल 12 मेडल हासिल किए थे निश्चित तौर पर फैंस को अब प्रदर्शन में और इजाफे की उम्मीद है और विकास ठाकुर भी इन उम्मीदों का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button