CWG 2018: डेंटिस्ट ने दिल की डॉक्टर को हराकर जीता गोल्ड मेडल

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मंगलवार को स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने निराश जरूर किया, लेकिन भारत की एक डॉक्टर ने ‘गोल्ड कोस्ट’ में ‘गोल्ड’ जीतने में कामयाबी पाई. जी हां! डेंटिस्ट शूटर हीना सिद्धू ने देश को 11वां गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट का कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया.

हीना ने जीता दूसरा मेडल

पंजाब के लुधियाना में जन्मीं 28 साल की हीना मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दो पदक दिला चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने 10 मीटर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था. हीना की गिनती देश के बड़े शूटरों में होती है. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में भी हीना ने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में सोने का तमगा अपनी झोली में डाला था. उन्हीं खेलों में हीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा वो वर्ल्ड चैंपियनशिप और शूटिंग के कई बड़े इवेंट्स में वो देश का नाम रोशन कर चुकी हैं.

दांतों की डॉक्टर हैं हीना 

भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू दांतों की डॉक्टर हैं. उन्होंने ज्ञान सागर मेडिकल इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ मेडिकल सर्जन की पढ़ाई की है. हीना के पति रौनक पंडित उनके कोच हैं, वो भी शूटर रहे हैं. 2006 से हीना ने शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू किया और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 कार्डियक सर्जन को हराया

भारत की डेंटिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की कार्डियक सर्जन एलीना गैलियावोविक को फाइनल में मात देकर गोल्ड जीता है. ऑस्ट्रेलिया की एलीना गैलियावोविक को रजत पदक हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को कांस्य पदक मिला.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button