गणतंत्र दिवस पर हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को लाल किला लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच

गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को आज क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर पहुंच रही है.

गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और इकबाल सिंह को आज क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर पहुंच रही है. गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले पर हुई  हिंसा के सीन को रीक्रिएट किया जाएगा.

दीप सिद्धू ने पूछताछ में बताया कि वह भावुक होकर किसानों से जुड़ गया था. हालाकिं पूछताछ में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने कहा कि उसका जुड़ाव किसी कट्टर पंथी संगठन से नहीं है. लेकिन वह तोड़फोड़ वाली विचारधारा में विश्वास करता है.

ये भी पढ़ें- महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, बोले- हम अब पीछे हटने वाले नहीं हैं, हल चलाने वाला अब…

बता दें कि पूछताछ में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने बताया था कि उसे शक था कि किसान संगठनों के नेता सरकार के साथ बातचीत में और दिल्ली पुलिस के साथ टैक्टर रैली में किसान नेता नरम पड़ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान और बाद में दीप सिद्धू को कोई काम नहीं मिला था और अगस्त में जब किसान आंदोलन पंजाब में शुरू हुआ, तो वह किसान आंदोलन के प्रति आकर्षित हो गया था. पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि वह जब भी आंदोलन स्थल पर जाता था तो युवा बड़ी संख्या में आते थे. दीप सिद्धू 28 नवंबर को किसानों के साथ दिल्ली पहुंचा था. दीप सिद्धू ने गणतंत्र दिवस परेड से कुछ दिन पहले ही दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ निर्धारित मार्ग को तोड़ने का फैसला किया. दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे वॉलंटियर जैकेट में आए.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर: शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने विकास कार्यो का किया शुभारंभ

 इंडिया गेट तक पहुंचने की साजिश रच ली थी

बता दें कि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने पहले ही लालकिले और इंडिया गेट तक पहुंचने की साजिश रच ली थी कि और दीप सिद्धू का प्लान था कि अगर संभव हो तो इंडिया गेट तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. पुलिस की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि फरार आरोपी जुगराज सिंह गुरुद्वारों में झंडे फहराता था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button