दिल्ली- बसपा सुप्रीमों मायावती ने सपा पर साधा निशाना, कही यह बात

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों ने आज सोमवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस  दौरान मायावती ने बड़ा इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि सपा को हराने के लिए किसी भी दल का साथ देंगी।

दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों ने आज सोमवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस  दौरान मायावती ने बड़ा इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि सपा को हराने के लिए किसी भी दल का साथ देंगी। मेरे बयान को गलत प्रचारित किया गया। सिर्फ बीजेपी का साथ देने की बात गलत है। ‘सपा को हराने के लिए किसी को भी समर्थन देंगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि MLC के चुनाव में सपा का विरोध करेंगे। ‘MLC चुनाव में सपा को हराएंगे।
‘बीएसपी शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ’। कांग्रेस-सपा का शासनकाल दंगों से भऱा रहा’है ।
‘कांग्रेस-सपा सरकार में हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए। ’

बीएसपी शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ’। हमने सर्व समाज का ध्यान रखा। इतिहास इस बात का गवाह है।
‘हमने मुस्लिमों का नुकसान नहीं होने दिया’। ‘BSP की विचारधारा सर्वधर्म हिताय सर्वधर्म सुखाय’।

यह भी पढ़े: लखनऊ- भाजपा को लोकतंत्र, लोकलाज और लोकमर्यादा के प्रति कभी आस्था नहीं रही है- अखिलेश यादव

बीजेपी के साथ गठबंधन की बात गलत

हमने मुस्लिमों को टिकट दिया। हमने राजनीतिक स्वार्थ में कोई गलत काम नहीं किया’।‘बीएसपी की विचारधारा धर्मनिर्पेक्षता पर आधारित’। ‘बीएसपी और बीजेपी की विचारधारा अलग-अलग’। बीजेपी के साथ गठबंधन की बात गलत।

हमने भाजपा से कोई गठबंधन नहीं किया। हम बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ सकते। मेरे पर दबाव बनाने के लिए CBI का इस्तेमाल हुआ’। मुझे परेशान करने की कोशिश की गई। बीजेपी कांग्रेस की बाप निकली।
‘BSP किसी कीमत पर BJP का साथ नहीं ले सकती’। ‘कितना भी दबाव बना लें,मैं दबने वाली नहीं’ मैं तिल भर भी घबराने वाली नहीं।

किसी कीमत पर बीजेपी से गठबंधन नहीं

मैं बहुत मजबूत हूं।  2003 की घटना कभी नहीं भुलाई जा सकती’। ‘मेरा समाज इस घटना को नहीं भुला सकता’
‘बीजेपी सरकार का उत्पीड़न नहीं भूल पाऊंगी’। किसी कीमत पर बीजेपी से गठबंधन नहीं। भाजपा के साथ गठबंधन करना असंभव।

राजनीतिक सन्यास ले लूंगी,मगर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगी’। सन्यास कबूल लेकिन बीजेपी का साथ नहीं-माया
हमने शर्तों के आधार पर सरकार बनाई थी। पहले लोग थरथर कांपते थे। सपा के गुडांराज से लोग दुखी थी।
‘सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए साजिश रची’। सपा का MLC नहीं जीतना चाहिए। सर्वजन हिताय के लिए वोट करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button