बिजनौर: बैराज पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक, किया निरीक्षण

कृषि बिल को लेकर आज नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक बैराज बॉर्डर पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।

कृषि बिल को लेकर आज नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक बैराज बॉर्डर पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण (inspection) किया।इस निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली और जनपद में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। उधर कृषि बिल को लेकर किसान जिले से ना जाएं इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े-मुस्लिम से हिन्दू बने व्यक्ति को लोगों ने किया ज़िंदा जलाने का प्रयास…

पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रविंदर गौड ने आज पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के साथ जनपद के गंगा बैराज बॉर्डर पर पहुंचकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से नोडल अधिकारी उपमहानिरीक्षक ने जिले से दिल्ली आंदोलन में जा रहे किसानों के संबंध में वार्तालाप की और किसानों को ना जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक लेकर उनसे जनपद में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।

साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों ने जनपद के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सरकार की सभी योजनाओं को जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाने का काम किया जाए और काम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आज पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रविंदर गौड ने बिजनौर बैराज बॉर्डर पहुंचकर जहां पर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तो वही पुलिस के अधिकारियों सहित अन्य लोगों की बैठक लेकर किसानों के मसले पर भी चर्चा की।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button