धवन के लड़ाकों ने श्रीलंका को पहले वनडे में दी करारी शिकस्त

रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुक़ाबले में नयी नवेली टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया

शिखर धवन(dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

पहले वनडे(ODI) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया.

पहले बल्लेबाजी पर उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों दीपक चाहर (2/37) के अलावा स्पिनरों कुलदीप यादव  (2/48) युजवेंद्र चहल (2/52), कुणाल पंड्या 1(26), और हार्दिक ने 5 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट चटकाया और श्रीलंकाई टीम को 262 रन पर रोक दिया.

odi

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 36.4 ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए सर्वाधिक रन शिखर धवन (86) ने बनाया और अंत तक क्रीज पर बन रहे और टीम को जीत दिला कर पवेलियन लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की, शिखर धवन(dhawan) और पृथ्वी शॉ (43) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन जोड़े.

ईशान किशन का जन्मदिन बना यादगार, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर-

श्रीलंका के खिलाफ वनडे(ODI) सीरीज के पहले मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों का ये वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू है.

ईशान किशन जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो टीम मजबूत स्थिति में थी उसके बावजूद ईशान किशन ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर अपनी पारी की शुरुआत करी।

जिसके बाद ईशान किशन ने रुकने का नाम नहीं लिया और महज 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, जो क्रुणाल पंड्या (26 गेंद) के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी है.

इसके अलावा ईशान किशन जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर भी हैं. ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया था. उन्होंने 8 मार्च, 1990 को हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी.

 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button