उन्नाव: जनपदीय अभिलेखागारों को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण…

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के कन्ट्रोलरूम एवं जनपद स्तरीय अभिलेखागार का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के कन्ट्रोलरूम एवं जनपद स्तरीय अभिलेखागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पन्नालाल हाॅल में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया व इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि कोरोना सम्बन्धी कोई भी काॅल आये तो उसे गम्भीरता से ले। उन्होंने आदेशित करते हुये कहा कि निर्धारित समय पर कन्ट्रोलरूम में उपस्थित होकर डियूटी का कार्य जिमेदारी से निभायें इसमें किसी भी प्रकार की लाॅपरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का दोबारा असर दिखाई पढ रहा है इस कारण इसमें किसी तरह की हिलाहवाली न की जाये। उन्होंने पन्नालाल हाॅल में फर्निचर व विद्युत उपकरणों को व्यवस्थित तरीके से करने के आदेश दिये।

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: प्रसूता की ईलाज के दौरान मौत, अस्पताल प्रबंधन ने तानी बंदूक

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राजकीय अभिलेखागार में रखें अभिलेखों को व्यवस्थित ढ़ग से न रखे पाये जाने पर आर0आर0के0 श्री सतीश शुक्ला पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अभिलेखागार में किसी भी प्रकार की फाईलों आदि का रख-रखाव एवं सफाई को व्यवस्थित तरीके से रखा जायें। उन्होंने कहा कि अभिलेखागार में इस तरह की अव्यवस्था होना कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचय है। श्री सतीश शुक्ला को सचेत करते हुये दो दिन के अन्दर व्यवस्था ठीक कर ले। अभिलेखागार (न्याय) का निरीक्षण के दौरान भी गन्दगी और अव्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। तीनों अभिलेखागारों की व्यवस्था सही न पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर तीनो अभिलेखागारों की साफ-सफाई एवं फाईलों के रख-रखाव की व्यवस्था सही करंे।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत उन्नाव का भी निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला पंचायत) श्री वी0के0 सिंह को निर्देश दिये कि जनहित में कराये जा रहे कार्यों को पूरी पारिदर्शिता के साथ कार्यों को सम्पादित कराया जाये। जिला पंचायत हाॅल में अध्यक्ष/जिला मजिस्ट्रेट/प्रशासक (जिला पंचायत) का बोर्ड व्यवस्थित ढ़ग से लगाये जाने के साथ ही जिला पंचायत परिसर में अवैध तरीके से लगाये गये वकीलों के बस्तों को हटवायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हाकिंत स्थलों से अवैध तरीके से लगाये गये बस्तो को हटवाया जायें ताकि आम नागरिकों के आवागमन एवं निकटवर्ती पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी श्री मनीष शुक्ला/श्री राजेन्द्र प्रसाद/श्री नन्हकू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला पंचायत) श्री वी0के0 सिंह, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित प्रशासनीक अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, श्री बी0बी0 शास्त्री, नाजिर कलेक्ट्रेट श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री कमर अख्तर आदि उपस्थित थे।

Report- Sumit Yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button