उन्नाव: जिला एकीकरण समिति की हुई बैठक

उन्नाव की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।

उन्नाव की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक (Meeting) को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव ने उपस्थित मा0 विधायकों एवं मा0 सदस्यों का स्वागत किया एवं नव वर्ष की बधाई देते जिला एकीकरण के अर्थ को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि उन्नाव जनपद साहित्य की नगरी कही जाती है। उन्नाव जनपद की धरती पर अच्छे-अच्छे साहित्यकार, सम्पादक, पत्रकार तथा देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूत पैदा हुए हैं।

ये भी पढ़े-कन्नौज: राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर हुए सड़क हादसे के बाद पुलिसिया लापरवाही के चलते जमकर पथराव और आगजनी

मिलकर एक साथ रहते हैं तथा सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं। सतीश शुक्ला, मा0 नामित सदस्य ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए सुझाव रखा कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को जातिगत, धर्मगत से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। जिला एकीकरण हेतु जिला स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है। ज्ञानेन्द्र सिंह सेंगर, मा0 नामित सदस्य ने कहा कि उन्नाव जनपद हमेशा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखता है। श्रीमती प्रभा यादव, मा0 नामित सदस्य ने सभी सम्मानित एकीकरण करण समिति के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हए कहा कि उन्नाव जनपद ऐसा जनपद है जहां पर किसी प्रकार का कोई धर्म, जाति के नाम पर झगडे़ नहीं होते तथा सेमिनार आयोजित करने का भी सुझाव समिति के समक्ष रखा। भिक्षु शान्ति रक्षित, जिला स्तरीय धार्मिक संस्था के प्रमुख ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इंसान को सदाचारी, संयमी, ध्यानी होना चाहिए वह व्यक्ति चाहें किसी भी धर्म एवं सम्प्रदाय का हो।

जिला एकीकरण समिति की बैठक (Meeting) की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती संगीता सिंह सेंगर ने उपस्थित मा0 विधायकगण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी तथा उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं विभिन्न संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों व मा0 सदस्यों तथा पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए एवं नववर्ष की बधाइयां देते हुए कहा कि विगत कई बैठकों (Meeting) में मैंने देखा है कि अनुभवी लोगों द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहें इसके लिए महत्वपूर्ण सुझाव आते रहते हैं। विशेष तौर से राष्ट्रीय पर्वो व त्योहारों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहती है। जिस पर समय-समय पर प्रशासन व आप लोगों द्वारा बैठकें करके जनपद में आपसी भाईचारा बनाने से जनमानस में अच्छा संदेश जाता है। अधिकारियों से अपेक्षा करती हॅू कि अपने स्तर से समय-समय पर बैठकें करा करके जनता को जागरूक करने में सहयोग करें जिससे जनपद में भाईचारा का वातावरण निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर अनेक सामाजिक, धार्मिक, साहित्यकार, पत्रकार एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Report- Sumit yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button