उन्नाव: जिले को मिली पांच आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की सौगात

सोमवार को जनपद को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित पांच आयुर्वेदिक एवं एक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की सौगात मिली। वही जिले के अजगैन में नए योग वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ।

सोमवार को जनपद को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित पांच आयुर्वेदिक एवं एक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की सौगात मिली। वही जिले के अजगैन में नए योग वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ।

जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़े-आजमगढ़: राजस्व निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत

एनआईसी मे विधायक सदर पंकज गुप्ता व डीएम रवीन्द्र कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह व जिला होम्योपैथिक अधिकारी की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।इस अवसर पर कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है।

योग एंड वैलनेस सेंटर हेल्थ टूरिज्म का अच्छा एवं बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए। इस दौरान विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Report- Sumit Yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button