बेरली : जिले की छात्रा सहर अनवर बनी दसवीं की टॉपर

आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सहर अनवर ने बरेली में अपने स्कूल सेंट मारिया कानवेंट इंटर कॉलेज में ही नहीं बल्कि ज़िला में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिखाया है।

आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सहर अनवर ने बरेली में अपने स्कूल सेंट मारिया कानवेंट इंटर कॉलेज में ही नहीं बल्कि ज़िला में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिखाया है। सहर अनवर से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में उन्हें स्कूल अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला है और सर्वाधिक साथ माता पिता का रहा है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सहर अनवर ने सभी गुरुजनों और परिजनों का आभार व्यक्त किया।

छात्रा सेहर अनवर के पिता डॉ अनवर हुसैन राजीव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। माता स्कूल में अधियापका के रूप में अपनी सेवा दे रहीं है। हालंकि सहर अनवर के पिता जिस स्कूल में प्रधानचार्य है उस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई नही की है। स्कूल सेंट मेरिया कॉनवेंट टॉप करने के बाद माता पिता भी बेटी की इस उपलब्धि के हासिल करने से फूले नहीं समा रहें है। सेहर अनवर ने आईसीएसई बोर्ड के दसवीं के इम्तेहान में 98.20% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने स्कूल ही नहीं जिले में भी माता पिता नाम रोशन कर दिया है जिससे जिले में छात्रा की खूब चर्चा हो रही है। और लोग छात्रा के साथ उनके माता पिता को भी बधाई व शुभकामनाएं दे रहे है।

छात्रा सेहर अनवर ने बताया भविष्य में डॉक्टर बनकर वह जनता की सेवा करना चाहती हैं। वही छात्रा ने माता पिता के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से इस उपलब्धि को हासिल कर बता दिया कि अब उन्हें डॉक्टर बनने से कोई नही रोक सकता। परिवार व स्कूल के समस्त स्टॉफ में खुशी की लहर है। लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दे रहें है।

Report -Fazalur Rahman

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button