लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर दी शुभकामनाएं

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मैं जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Flag Day) के अवसर पर मैं जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी अवगत हैं कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण एवं पुनर्वास के कार्य के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस के माध्यम से धन संग्रह किया जाता है। इस राष्ट्रीय पुनीत पर्व में आपकी सहभागिता सशस्त्र सेनाओं के प्रति प्रेरणादायक सिद्ध होगी। इस अभियान के शुभारंभ हेतु प्रतीक चिन्ह एवं कार झंडे सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष तथा शैक्षिक संस्थानों को भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़े-लखनऊ- भारत बन्द को लेकर कार्रवाई : किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हेतु धन संग्रह की अपील
उन्होंने बताया कि इस वर्ष धन संग्रह अभियान के माध्यम से जनपद के समस्त नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक धन संग्रहित कर प्रदेश में रोलिंग ट्रॉफी प्राप्त करने में जनपद लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहभागी बने। मैं केंद्र, राज्य सरकार, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों ध्व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षिक संस्थानों, नागरिकों से अपील करता हूँ कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक धन संग्रहित कर धनराशि चेक, ड्राफ्ट के माध्यम से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लखनऊ को विलंबतम दिनांक 31 मार्च 2021 तक जमा करा दें।

सर्वाधिक धन संग्रहित करने वाले विभागों, प्रतिष्ठानों, व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा जो कि प्राप्त करने वाले व्यक्ति के कैरियर को आगे बढ़ाने में लाभदायक होता है। भारत सरकार द्वारा इस मद में जमा की गई धनराशि पर आयकर में छूट प्रदान किया जाता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button