कौशाम्बी: सबसे ज्यादा सड़क हादसे होने वाले जगहों को लेकर डीएम ने बनाया ये प्लान…

कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिशाषी अभियन्ता तथा पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिशाषी अभियन्ता को हाइवे एवं उससे मिलने वाले लिंक रोड की सड़कों पर जहां पर अधिक दुर्घटना होने की संभावना है उन स्थानो को चिंहित कर वहां पर हल्के एवं शाइनिंगयुक्त स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के निर्देश दिये है। बैठक में जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एनएचआई या पीडब्ल्यूडी की लापरवाही या उदाशीनता के कारण दुर्घटना होती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें एफआईआर दर्ज होना भी शामिल की जायेगी। बैठक में कोखराज थाने के पास हाइवे पर ब्रेकर न होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिशाषी अभियन्ता को हल्के एवं शाइनिंगयुक्त ब्रेकर लगाये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ वहां पर इंडीकेटर भी लगाये जाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़े-उन्नाव : डीएम रवीन्द्र कुमार ने छठ पर्व को लेकर दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि कई जगहों पर संकेतक बोर्ड के पास वृक्षों की टहनियां एवं घास फूस आ जाने के कारण संकेतात्मक बोर्ड ठीक से नहीं दिखायी देता है। उन्होंने एनएचआई के अधिशाषी अभियन्ता को ऐसे घास फूस एवं पेड़ों की टहनियों को तत्काल साफ कराये जाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि हाइवे पर गावों से मिलने वाली सड़कों पर भी स्पीड ब्रेकर लगाया जाए जिससे कि हाइवे पर चढ़ने वाले लोगों की स्पीड कम हो तथा दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे एनएचआई की सड़कों का भ्रमण कर दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिंहित कर उसकी सूची पीडब्ल्यूडी तथा एनएचआई के अधिशाषी अभियन्ता को उपलब्ध करा दें जिससे कि उन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाया जा सके अैर दुर्घटना के बचाया जा सके।

जिलाधिकारी ने एनएचआई के अभियन्ता को स्पीड ब्रेकर को गुणवत्ता के साथ बनाये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में उप जिलाधिकारी राजेश चन्द्रा मंझनपुर, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Report – Saif Rizvi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button