महोबा : DM महोबा ने खरीद केंद्र का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार खरीद केंद्र का शुभारंभ किया है । इस मौके पर डीएम महोबा ने किसानो को दलालो के चक्कर में न पड़ने और सीधे अपनी फसल केन्द्र पर बेचने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार खरीद केंद्र का शुभारंभ किया है । इस मौके पर डीएम महोबा ने किसानो को दलालो के चक्कर में न पड़ने और सीधे अपनी फसल केन्द्र पर बेचने की अपील की है।

अपनी फसल को सीधे बेचने की अपील की है

जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत स्टेशन रोड बेलाताल में मूंग, उरद, मूंगफली एवं तिल खरीद केंद्र का किया शुभारंभ किया है । इसके साथ ही जिलाधिकारी महोबा ने पीसीएफ द्वारा संचालित इस केंद्र में जनपद के समस्त किसानों से आकर अपनी फसल को सीधे बेचने की अपील की है ।

किसानों से सीधी बात करते हुए डीएम ने सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य का लाभ उठाएं जाने की बात कही है । उन्होंने बताया है की सरकार द्वारा मूंग का 7196, उड़द का 6000, मूंगफली का 5275 और तिल का 6855 प्रति कुंतल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर डीएम ने जिला प्रबंधक पीसीएफ शरद सिंह को सख्त निर्देश दिए कि किसानों से खरीद केंद्र पर सही ढंग से खरीद किए जाने की सख्त हिदायत दी है ।

भुगतान सुनिश्चित किए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं

उन्होंने कहा कि खरीद में किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो खरीद केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय, एआर कॉपरेटिव आरपी गुप्ता व तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोधमणि शर्मा को भी निर्देशित किया है कि खरीद केंद्र का नियमित पर्यवेक्षण करने और पारदर्शिता के साथ किसानों की फसलों की खरीद कराए जाने के साथ ही 72 घण्टे के अंदर उनका भुगतान सुनिश्चित किए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं।

REPORTER – RITURAJ RAJAWAT

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button