बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए बनाई गई कोल्ड चेन के लिए निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में डबल जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है। कोल्ड चेन मानक के अनुसार कार्य करें, इसकी पक्की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बेहद संवेदनशीलता से किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर दिशा निर्देशों के अनुसार व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से सम्बन्धित पोर्टल पर समस्त सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप पर समयबद्ध रूप में ऑनलाइन प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बरेली में कोरोना वैक्सीनेशन के 55 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 18 सरकारी और शेष 37 निजी अस्पताल हैं। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पहले दिन 16 जनवरी को 8 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा बाद में सभी केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। ये भी अवगत कराया गया कि वैक्सीन लगाने के कार्य से जुडे सभी डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कार्मियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ये भी पढ़े-India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, सुंदर ने स्मिथ को किया आउट

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वैक्सीन के लिए तैयार की गई कोल्ड चेन, वैक्सीनेशन सेन्टर आदि पर बिजली की आपूर्ति तथा इंटरनेट की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी डॉक्टर से कहा कि वैक्सीनेशन के समय व्यक्ति का मोबाइल नंबर फींडिंग से पहले यथा सम्भव चेक कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रोटोकाल से सम्बन्धित समस्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे कोरोना वैक्सीन की दिशा निर्देशा अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर निदेशक, स्वास्थ्य के कार्यालय परिसर में मंडलीय वैक्सीन स्टोर तथा जिला चिकित्सालय परिसर में बने जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वैक्सीन की कोल्ड चेन के तापमान को नियंत्रित रखने का लगातार अनुश्रवण करते रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह ने उन्हें बताया कि वैक्सीन को स्टोर करने की समस्त कार्यवाही सम्पन्न की जा चुकी है। बरेली के लिए 35,350 डोज वैक्सीन आ गई है जिसे अस्पताल परिसर के जिला वैक्सीन स्टोर में कड़े सुरक्षा पहरे में रखा गया है।

रिपोर्ट-फजल उर रहमान

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button