डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल पर दिया करारा झटका, 31 मार्च तक…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल पर वीजा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कार्य वीजा पर लगी रोक को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है. वीजा के प्रतिबंधों पर बढ़े समय से अप्रवासी कामगारों को करारा झटका लगा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (trump) ने नए साल पर वीजा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप (trump) ने कार्य वीजा पर लगी रोक को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है. वीजा के प्रतिबंधों पर बढ़े समय से अप्रवासी कामगारों को करारा झटका लगा है. अब ये प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेंगे। ट्रंप (trump) ने इसकी घोषणा गुरुवार को की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा में लिखा है कि, अमेरिका श्रम बाजार और अमेरिकी समुदायों के स्वास्थ्य पर कोरोना के व्यापक प्रभाव से चिंतित है.

वीजा पर प्रतिबंध बढ़ने की वजह से अमेरिका में काम करने वाले विदेशी लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई स्थायी वीजाओं पर भी रोक लगा दी है. इनमें एच-1बी वीजा भी शामिल है जो तकनीकी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय माना जाता है. इसके अलावा गैर-कृषि मौसमी श्रमिकों के लिए एच-2बी वीजा पर प्रतिबंध है.

ये भी पढ़े-घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, 3 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए

सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एयू जोड़ों और अल्पकालिक श्रमिकों के लिए जारी होने वाला जे-1बी और एच-1बी धारकों के जीवनसाथी केलिए वीजा पर भी रोक लगी है. कंपनियों के अमेरिका में कर्मचारियों को ट्रांसफर किए जाना वाला एल वीजा पर प्रतिबंध लागूहै. यह प्रतिबंध 31 मार्च 2021 तक रहेगा.

द हिल के मुताबिक, 2021 में आदेश का विस्तार करने के लिए ट्रंप (trump) को दबाव का सामना करना पड़ रहा था. कुछ सहयोगी दलों का कहना है कि, अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी पूरी तरह से महामारी से उबरने में सफल नहीं हुई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button