Ducati ने फेस्टिवल सीजन में भारत में लांच की अपनी नई बाइक BS6 Scrambler 1100 Pro

इतालवी सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपने नए स्क्रैम्बलर 1100 प्रो और 1100 स्पोर्ट प्रो मॉडल को लॉन्‍च किया है। इन मॉडलों की शो-रूम कीमत क्रमश: 11.95 लाख रुपए और 13.74 लाख रुपए है। ये बाइक 1100 सीसी इंजन से लैस हैं और इनमें छह स्पीड गियरबॉक्स हैं।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्र ने कहा कि स्क्रैम्बलर हमारे पोर्टफोलियो के शुरुआती स्तर में सबसे दिलचस्प, बिंदास और शक्तिशाली गाड़ियों में एक है और नई स्क्रैम्बलर प्रो इस गाड़ी की सवारी करने वालों को बेहतरीन अनुभव देगी. कंपनी ने कहा कि बाइक के लिए बुकिंग अब देश के सभी डुकाटी डीलरशिप में खुली हैं.

Ducati की नई बाइक की कीमत के बारे में जानिए- BS6 Scrambler 1100 Pro की भारत में कीमत 11.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. वहीं, Scrambler 1100 Sport की कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.

नई Ducati Scrambler स्क्रैम्बलर बाइक को दो वेरिएंट प्रो(Pro) और स्पोर्ट प्रो(Sport Pro) में लॉन्च किया गया है. जिसमें 1,079 सीसी का एल-ट्विन BS6 इंजन मौजूद है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 88 एनएम का पीक टॉर्क और 4,750 आरपीएम पर 85 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button