यूपी में कोरोना मामले के चलते चीफ सेक्रेटरी आर के तिवारी ने दिए ये सुझाव

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 2588 नए कोरोना मरीज़ सामने आये साथ ही कोविड-19 से 35 लोगो ने अपनी जान गवां दी।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 2588 नए कोरोना मरीज़ सामने आये साथ ही कोविड-19 से 35 लोगो ने अपनी जान गवां दी। स्वास्थ विभाग से आई रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में कुल 9 मौतें हुईं हैं। विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा 351 नए मरीज राजधानी लखनऊ में सामने आये। इसके अलावा मेरठ में 283, गाजियाबाद में 189, गौतम बुद्ध नगर में 171, कानपुर नगर में 118, प्रयागराज में 110 तथा वाराणसी में 102 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।

अरुण यादव के नेतृत्व में ‘मुलायम किसान रैली’ का आयोजन

जहां एक ओर कोरोना ने दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है वही फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में हालत थोड़ी सही दिख रहे हैं। दिन पर दिन बढ़ते मरीज़ो के साथ जांच का दायरा भी बड़ा है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना है की अब तक कुल 4,95,415 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश में मरीज़ो के ठीक होने की दर 94.04 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में 35 मौतों के साथ उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7,599 पर पहुंच गई।

निजी चिकित्साल्यों में चल रही जांच

प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 23,806 है, जिनमें से 10,902 गृह पृथकवास में हैं जबकि 2,356 का निजी चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि बाकी मरीजों का इस समय प्रदेश सरकार की एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज हो रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश चीफ सेक्रेटरी आर के तिवारी ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश आ रहे लोगो की कोरोना टेस्ट करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है की दिल्ली से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए चाहे वह हवाई जहाज से, बस से या फिर रेल से उत्तर प्रदेश आ रहे हों। उनका कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाए। उन्होंने कहा कि इंफोर्समेंट में भी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंडिंग रखने और सावधानियां बरतने को लेकर हम जन-जन को जोड़ रहे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button