ये बनीं महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी का किया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए लगातार पार्टी में फेर-बदल कर रहा है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने महिला राजद के अध्यक्ष पद पर इंजीनियर ममता मेहरोत्रा को नियुक्त किया है

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए लगातार पार्टी में फेर-बदल कर रहा है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने महिला राजद के अध्यक्ष पद पर इंजीनियर ममता मेहरोत्रा को नियुक्त किया है. नवनियुक्त महिला प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर ममता मेहरोत्रा(Mamta Mehrotra) ने अपनी नियुक्ति पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वह उत्तर प्रदेश में महिला राजद को मजबूत करेंगी।

महिला राजद की अध्यक्ष बनीं  इंजीनियर ममता मेहरोत्रा

प्रदेश महिला अध्यक्ष इंजीनियर ममता मेहरोत्रा(Mamta Mehrotra) की नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा को बधाई दी. बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आरके श्रीवास्तव, राकेश यादव, मेहताब साबरी, दिलीप पटेल, सीता कलावती, अफरोज खान, आरपी यादव ,विनोद निषाद, कपिल मिश्रा, रवि उपाध्याय, अंशु पाल, सोमनाथ गौतम के साथ ही अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

अंतिम चरण का मतदान बाकी

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी पूरी ताकत के साथ नीतीश कुमार की जेडीयू के सामने खड़ी होकर चुनावी लड़ाई लड़ रही है. बिहार में दो चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा जिसके लिए गुरुवार की शाम को प्रचार थम गया. चुनाव का परिणाम 11 नवंबर को आएगा.

बड़ी खबर : स्टार क्रिकेटर के भाई को 4.5 साल की जेल

नीतीश कुमार का ऐलान

वहीं तीसरे और आखिरी चरण के ठीक तीन दिन पहले नीतीश कुमार ने सियासी गलियारे में ये कहकर हड़कंप मचा दिया है कि, ये उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button