facebook-whatsapp पर कमेंट को लेकर यूपी के तीन जिलों में बवाल

फाइल फोटो: महोबा में कुछ मुस्लिमों की दुकानें जला दी गईं।
फाइल फोटो: महोबा में कुछ मुस्लिमों की दुकानें जला दी गईं।

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में सांप्रदायिक तनाव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामूली सी बात पर लोग आमने-सामने आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट और शेयर कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। बुधवार को यूपी के मैनपुरी, आजमगढ़ और आगरा में सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट और शेयर से माहौल खराब करने का प्रयास हुआ। मैनपुरी के कस्बा भोगांव में फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर एक पक्ष भड़ गया। देर रात इस पक्ष के आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव कर दिया। ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

 आजमगढ़ में बैन मीट देख भड़के लोग
आजमगढ़ के मीर अहमदपुर शहजादा गांव में बुधवार शाम पोल्ट्री फार्म पर प्रतिबंधित मांस रखा देख लोग भड़क गए। उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी के साथ जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वाहनों और मुर्गी फार्म को फूंक दिया गया। दरअसल, लोगों को सूचना मिली कि कुछ लोग मुर्गी फार्म पर प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर मांस दूसरी जगह भेजते हैं। यह बात आसपास के गांवों में भी फैल गई। इससे नाराज लोग बुधवार शाम मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने एक वैन और दो बाइकें फूंक दी। मुर्गी फार्म को भी आग के हवाले कर दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि मुर्गी फार्म से प्रतिबंधित मांस बरामद कर किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यहां भी पुलिस फोर्स तैनात है।
 आगरा में मुस्लिमों ने दी थाने के घेराव की धमकी
फेसबुक पर अभद्र कमेंट को लेकर आगरा में भी बवाल हुआ। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने से गुस्‍साए लोग बुधवार को थाना शाहगंज पहुंच गए। लोगों का कहना है कि अली हैदर के फेसबुक अकाउंट पर किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है। ऐसा करके उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई है। मामला गंभीर था, तो एसपी सिटी को पहुंचना पड़ा। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि इस मामले में आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
 क्या कहते हैं एसपी सिटी
एसपी सिटी आरके सिंह ने आश्‍वासन दिया है कि इस मामले को पुलिस प्राथमिकता में रखेगी। साइबर सेल से तुरंत जांच शुरू करने को कहा गया है। उन्‍होंने कहा कि फेसबुक का सर्वर कैलीफोर्निया में है। वहां से जानकारी मिलेगी कि किस इंटरनेट कनेक्‍शन से फेसबुक का प्रयोग किया गया है। इसके माध्‍यम से पुलिस आरोपी तक पहुंचेगी।
यूपी में हाल ही में कब फैला सांप्रदायिक तनाव
यूपी में हाल ही में कई जगह सांप्रदायिक तनाव हो रहे हैं। महोबा के कुलपहाड़ में शनिवार को एक गाय के बछड़े की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने बाजार बंद कराने की कोशिश की। इनमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। व्यापारियों द्वारा बाजार बंद का विरोध करने पर भीड़ ने 10 दुकानों को आग लगा दी। ये सभी दुकानें मुसलमानों की थी। भीड़ ने जिस समय वक्त आग लगाई, उस समय सीओ और बाकी पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
 क्या हुआ सहारनपुर में
देवबंद के वाल्मीकि बस्ती में शनिवार को कुछ मुस्लिम युवकों ने एक सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद, इलाके में तनाव फैल गया। कुछ लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया, जिससे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
 क्या हुआ मुरादाबाद में
यूपी के मुरादाबाद में सांप्रदायिक तनाव का मामला सामने आया है। यहां एक पक्ष ने शनिवार को वाट्सऐप पर सूअर की तस्वीरें शेयर कर दी और इसपर अल्लाह लिख दिया गया। इस फोटो के वायरल होते ही मुस्लिम सामज के लोग भड़क गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। पुलिस ने वाट्सऐप पर आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने वाले को अरेस्ट कर लिया है।
सांप्रदायिक तनाव के अन्य मामले
>3 जुलाई को सहारनपुर में मामूली बात को लेकर दलितों-मुस्लिमों के बीच संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग की।
> 3 जुलाई को ही मेरठ के बागपत में पांच रुपए के लिए युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।
> 3 जुलाई को ही मेरठ के मीरापुर इलाके में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की खबर सामने आई थी।
>2 जुलाई को बिजनौर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव।
>1 जुलाई को मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक की हत्या के बाद मस्जिद पर हमला।
>30 जून को मुजफ्फरनगर में मस्जिद में धमाका, घायल मौलाना ने बाहर से बम फेंके जाने की बात कही थी।
>30 जून को ही शामली में बछड़ा चुराने के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई की।
>29 जून को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मस्जिद के सामने युवक की गोली मारकर हत्‍या के बाद पुलिस पर पथराव।
>28 जून को सहारनपुर में लड़की से छेड़छाड़ के बाद सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत।
>27 जून को रामपुर में छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में फायरिंग-पत्‍थराव में एक की मौत, कई घायल।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button