Farmer Protest: किसानों ने किया चक्का जाम-दिल्ली में इन जगहों को किया गया…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 73 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बीते शुक्रवार) को ऐलान किया था

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmer) दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 73 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बीते (शुक्रवार) को ऐलान किया था कि नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा 6 फरवरी को (12 बजे से 3 बजे) देशभर में चक्का जाम करेंगे. टिकैत ने कहा कि किसानों का ये चक्का जाम शांतिपूर्ण रहेगा. जरूरी सेवाओं को नहीं रोका जायेगा . राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली एनसीआर (NCR) , उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में किसान (Farmer) चक्का जाम नहीं करेंगे. इस बीच दिल्ली में हुई 26 जनवरी की हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए चार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. वहीं पुलिस ने दिल्ली में कुल 12 मेट्रो स्टेशन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

गणतंत्र दिवस के दिन किसानों (Farmer) की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली प्रशासन ने सबक लेते हुए दिल्ली एनसीआर (NCR) में सीआरपीएफ (CRPF) की सभी यूनिट्स से कहा गया है कि वे अपनी बसों पर लोहे की जाली लगवा लें,ताकि पथराव की स्थिति में बचा जा सकें.

ये भी पढ़ें- भदोही : यूथ कांग्रेस द्वारा किया नौकरी संवाद कार्यक्रम

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट में कहा है कि देश के अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन कानून किसान (Farmer) मजदूर के लिए ही नहीं , जनता व देश के लिए भी घातक हैं, राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि मैं किसानों को पूर्ण समर्थन करता हूँ.

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG Live Update: लंच ब्रेक के बाद शुरू हुआ खेल, विराट कोहली ने…

दिग्विजय सिंह ने किसानों से की अपील

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध करते हुए सड़कों पर आयें और आज दोपहर (12 बजे से 3 बजे ) के बीच किसानों (Farmer) के चक्का जाम में शामिल हों.

सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधा

किसान आंदोलन को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया है, सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता, जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button