Farmer Protest: किसानों ने देशभर में किया रेल-रोको आंदोलन-इन जगहों पर दिखा असर…

कृषि कानूनों के के खिलाफ आज (गुरुवार) को किसानों (Farmer) के रेल रोको अभियान के तहत किसान (Farmer) पूरे देशभर में (दोपहर 12 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक) रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हैं

कृषि कानूनों के के खिलाफ आज (गुरुवार) को किसानों (Farmer ) के रेल रोको अभियान के तहत किसान (Farmer) पूरे देशभर में (दोपहर 12 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक) रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हैं, जिसका असर दोपहर बाद हरियाणा के सोनीपत, अबांला जींद में देखने को मिला. यहां कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे ट्रैक को जाम कर किसानों ने विरोध दर्ज कराया. किसानों के इस रेल रोको अभियान में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वहीं किसानों ने कुरुक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका. किसानों के रेल रोको अभियान को व्यापक होते देखकर प्रशासन ने अधिक पुलिस बल और आरएएफ बल (RAF) की तैनाती की हैं.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmer) पिछले ढाई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच आज (दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक ) संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में दिखाई दिया. हरियाणा के अंबाला में सैंकडो की संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.

ये भी पढे़ें-7 साल बाद “जया बच्चन” पहली बार मराठी फिल्म में आएंगी नजर

भाकियू ने किया रेल-ट्रैक जाम-

भाकियू गुट के किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है. पुलिस बल भी अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर मौजुद है. पुलिस- प्रशासन की ओर से सुरक्षा सख्त की गयी है.

किसानों का गुरुग्राम में रेल रोको अभियान 

किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा के गुरुग्राम में भी देखने को मिला.आज (गुरूवार) को गुरुग्राम में किसानों ने बैनर पोस्टर लेकर कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली के कई मैट्रो स्टेशन बंद

आज (गुरूवार) किसानों के रेल रोको और रेल चलाओ अभियान के तहत दिल्ली प्रशासन ने दिल्ली में कई मैट्रो स्टेशन में एंट्री को बंद कर दिया है. दिल्ली मैट्रो के टिकरी बॉर्डर.पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगंढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मैट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया हैं.

पलवल में भारी पुलिस बल की तैनाती

हरियाणा प्रशासन ने किसानों के 18 फरवरी (गुरूवार) को चार घंटे रेल रोको अभियान को देखते हुए पलवल रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बिहार में किसानों ने चलाया रेल रोको अभियान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के रेल रोको अभियान की शुरूआत हो गयी है. आज गुरूवार ( दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक ) देशभर में किसान अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को जाम करेंगें. बिहार में राजनीतिक पार्टियों ने भी रेल रोको अभियान में किसानों के साथ रेलवे ट्रैक को जाम किया.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button