गाजीपुर बॉर्डर पर हटाई जा रही कीलें, पुलिस ने कहा- अब फिर से…

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए लगाई गई कील और बाड़बंदी को पुलिस हटाने लगी है.

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों (farmer) को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए लगाई गई कील और बाड़बंदी को पुलिस हटाने लगी है. पुलिस का कहना है कि, इसे नए सिरे से लगाया जाएगा. क्योंकि इससे आम जनता को भी परेशानी हो रही है. ऐसे में उनको कोई समस्या ना हो इसका ख्याल रखते हुए दोबारा कीलें लगाई जाएंगी.

वहीं किसानों (farmer) से मिलने के लिए विपक्षी दलों का एक ग्रुप गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. इसमें 8 राजनीतिक पार्टियों के सांसद शामिल थे. ये सभी लोग किसानों से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपेंगे. विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष का कहना है कि, सरकार अपनी जिद पर अड़ी है इसलिए वो किसानों (farmer) की बात सुनने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़े-IND Vs ENG: हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगा गेंदबाजी का मौका, टीम मैनेजमेंट ने बताई ये वजह…

वहीं अगर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा की बात करें तो अभी भी पुलिस की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे कहा जा सके कि, प्रदर्शन स्थल से सुरक्षा कम की जाएगी. सूत्रों की मानें तो जो कीलें और बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है उसे दोबारा से आम जनता को होने वाली मुसीबतों का ख्याल रखते हुए लगाई जाएगी.

गौरतलब है कि, 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर किसान (farmer) घुस गए थे और लालकिले के अंदर जमकर तोड़फोड़ करने के अलावा तिरंगे को हटाकर धर्म विशेष का झंडा लगा दिया था. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. इसके साथ ही पुलिस ने इस हिंसा में शामिल तमाम लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button